
3 Jun 2023
थाना चिमनगंज का मामला
उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | वूसलीबाजों से परेशान रहवासी गुरूवार-शुक्रवार रात एकत्रित होकर चिमनगंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर तीन बदमाशों को हिरासत में ले लिया।
गांधीनगर में रहने वाला विक्की पिता प्रतापसिंह गौर रात को खाना खाने के बाद टहलता हुआ शिवशक्तिनगर तक आया था। वापस लौटते समय उसे बदमाश शाकिब उर्फ चीना, कुलदीप उर्फ फुफ्फो और परवेज उर्फ पन्नु ने रोक लिया और शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगे। विक्की ने पैसे देने से मना किया। तीनों ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। क्षेत्रवासियों को पता चला तो वह बदमाशों के खिलाफ लामबंद हो गये। करीब 40 से 50 रहवासी रात में चिमनगंज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई कि तीनों बदमाश क्षेत्र में आये दिन लोगों को डरा-धमकाकर वूसली करते है। एसआई करण खोवाल ने बताया कि विक्की की शिकायत पर तीनों के खिलाफ हफ्तावूसली और मारपीट का प्रकरण दर्ज कर एक टीम तलाश में रवाना की गई। रात में ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक बदमाश शाकिब उर्फ चीना ने कुछ माह पहले अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर खेड़ापति विद्युत झोन के हुई लूट में भी पकड़ाया था। उसे महिला मित्र के साथ जेल भेजा गया था। लेकिन जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से अपराध को अंजमा देने लगा। उसके खिलाफ प्रतिबंधात्म कार्रवाई की जाएगी।