top of page

बाबा महाकाल की पहली सवारी के लिए रोडमैप जारी

9 Jul 2023

सोमवार को निकलेगी श्रावण की पहली सवारी

उज्जैन। 4 जुलाई से श्रावण मास की शुरुआत हो चुकी है। बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी। महाकाल लोक बनने के बाद से धार्मिक नगरी में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है श्रावण भादो मास में श्रद्धालुओं की संख्या 40 से 50 लाख होने का अनुमान लगाया गया है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा महाकाल मंदिर जाने वाले रास्तों के लिए यातायात और डायवर्सन प्लान लागू किया गया है। श्रद्धालु इन रास्तों का उपयोग कर असुविधा से बच सकते हैं।


महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद धार्मिक नगरी में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आ रहे है। श्रावण-भादौ मास में अपेक्षा से कहीं अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने श्रावण मास की शुरूआत होने से एक दिन पहले सोमवार को पार्किंग, डायवर्शन प्लान लागू किया। शहर के चारों ओर आने वाले मार्गो पर पार्किंग बनाई है, वहीं इमरजेंसी प्लान भी तैयार किया है। प्लान ए में महाकाल मंदिर प्रवेश मार्ग को रखा गया है। जिसमें मंदिर प्रवेश व्यवस्था इंटरपिटीशन चौराहा पर महाकाल लोक गेट से नदी द्वार, मानसरोवर गेट से रहेगी। प्लान बी-पार्किंग व्यवस्था का रख गया है। जिसमें इंदौर, देवास और भोपाल की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को लालगेट से हरिफाटक चौराहा तक लाया जायेगा और वाहनों की पार्किंग मन्नत गार्डन, वाकणकर ब्रिज और हरिफाटक ब्रिज के नीचे कराई जायेगी। तीनों स्थानों पर 1250 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। उक्त पार्किंग भरने पर हरिफाटक चौराहा से कचरा घर जंतर-मंतर, लालपुल टर्निंग, नृसिंहघाट टर्निंग से वाहनों को कर्कराज पार्किंग, भील समाज पार्किंग, कलोता समाज और नृसिंहघाट पार्किंग तक भेजा जायेगा। जहां करीब 3950 वाहनों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। उपरोक्त पार्किंग भरने पर उजरखेड़ा चौराहा से मुरलीपुरा, शंकराचार्य चौराहा से वाहनों को कार्तिक मेला मैदान पार्किंग तक पहुंचाया जायेगा। बडऩगर, रतलाम और नागदा से आने वाले वाहन भी कार्तिक मेला ग्रांउड पर पार्क किये जायेगें। बडऩगर, रतलाम और नागदा से आने वाले दो पहिया वाहन शंकराचार्य, सिंहस्थ द्वार, छोटी रपट से गणगौर दरवाजा होते हुए रामानुज कोट से हरसिद्धी पाल पार्किंग तक पहुंचेगें। आगररोड से आने वाले श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहन मकोडिया आम, खाकचौक जाट धर्मशाला, पिपलीनाका, जूना सोमवारिया से कार्तिक मेला ग्राउंड में पार्क होगें। मक्सी रोड से आने वाले वाहनों को पांड्याखेड़ी चौराहा, पाइप फैक्ट्री, इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा से हरिफाटक चौराहा पार्किंग तक आयेगें।

————-

प्लान सी में डायवर्शन और प्रतिबंधित मार्ग

————-

पुलिस प्रशासन ने प्लान सी में डायवर्शन और प्रतिबंधित मार्ग को रखा है। जिसमें बडऩगर, रतलाम, नागदा, मंदसौर, नीमच जाने वाले बड़े वाहन शांति पैलेस चौराहा से डायवर्ट होगें। देवासगेट से भारी वाहन और बसे हरिफाटक टी और चौराहा की ओर नहीं आ सकेगी। चार पहिया वाहन हरिफाटक टी से बेगमबाग, कोट मोहल्ला, गोपाल मंदिर की ओर नहीं जा पायेगें। दौलतगंज चौराहा से कोट मोहल्ला, तेलीवाड़ा चौराहा से दानीगेट, कार्तिक चौक से हरसिद्धी पाल की ओर चार पहिया वाहन नहीं जा सकेगें।

————

प्लान डी व्हीआईपी मार्ग

————

व्हीआईपी और प्रोटोकॉल के वाहन तीन बत्ती चौराहा से चामुंडा माता चौराहा, देवासगेट, गदापुलिया, हरिफाटक टी, बेगमबाग से सीमेंटड मार्ग होकर भारत माता मंदिर पार्किंग तक भेजे जायेगें।

———-

इमरजेंसी होगा प्लान ई

———-

श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्लान ई इमरजेंसी रहेगा। शहर में सभी पार्किंग भर जाने पर इंदौर-देवास से आने वाले वाहनों को इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में पार्किंग पर रोका जायेगा। यह पार्किंग भरने पर वाहनों को प्रशांतिधाम चौराहा के पास मैदान में पार्क कराया जायेगा।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page