
18 Aug 2022
पिछले दिनों नायब तहसीलदार के द्वारा पंचनामा बनाकर कहा था कि जब तक कोई आदेश ना हो तब तक कोई काम नहीं चलेगा
सलसलाई से किशोर नाथ राजगुरु मालवा हेराल्ड 18-08 -2022 । नगर में विवादित पड़े सप्ताहिक हॉट बाजार और स्कूल बाउंड्री वाल के मामले में पिछले दिनों नायाब तहसीलदार संदीप इवने के द्वारा मौके पर पहुंचकर गड्ढों को बंद करवा कर पंचनामा रिपोर्ट तैयार की गई थी ।जिसमें स्पष्ट लिखा था कि जब तक इस मामले में उच्च अधिकारी कोई निर्णय नहीं लेते तब तक काम बंद रहेगा ।लेकिन इन सब की हवा हवाई उड़ाते हुए ठेकेदार के द्वारा फिर से बाउंड्री वॉल बनानें के लिए गड्ढे खोदे गए हैं और प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं ।जहां ठेकेदार के द्वारा गुरुवार को फिर गड्ढा खदने का काम चालू कर दिया और गड्ढा खोद दिए जिनमें बारिश का पानी भर गया है और हादसे को न्योता दे रहे हैं ।आखिर किसके आदेश पर ठेकेदार के द्वारा काम चालू किया गया और क्यों अधिकारियों की बात से सहमत नहीं है ठेकेदार आखिर अपने मनमर्जी से बाज आने को तैयार नहीं है।
मामले में इनका कहना है:-
मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है और मामले की रिपोर्ट भेज दी गई है अभी तक कोई निर्णय नहीं आया है और अगर ठेकेदार के द्वारा गड्ढे खोदे गए हैं तो मैं दिखवाता हूं।
नायब तहसीलदार संदीप इवने