top of page

सखलेचा के औद्योगिक विकास को पटेल ने बताया बेदम

13 Oct 2023

पूछा डबल इंजन सरकार में क्यों नहीं खुलवा पाये सीसीआई का ताला

नीमच। विधायक और मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के जावद नीमच के औद्योगिक विकास के दावे को कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने बेदम बताया और कहा कि वे केवल नाम के उद्योग मंत्री रहे। विधायक से लेकर मंत्री बने रहने तक क्षेत्र के औद्योगिक विकास में उनका कोई योगदान नहीं रहा, उल्टा औद्योगिक विकास के रास्ते में बैरियर का काम किया।  यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पटेल ने कहा कि सखलेचा जहां भी जाते हैं, नीमच और जावद में 500 से 1000 औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने का दावा करते हैं लेकिन जब लोग उन फैक्ट्री के नाम पूछते हैं तो जवाब नहीं दे पाते।


हकीकत में उनके कार्यकाल में एक भी औद्योगिक इकाई स्थापित नहीं हुई। केवल सोलर प्लांट का दम भरते हैं जिससे स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं मिला। केवल व्यक्तिगत फायदे के लिए सोलर प्लांट लगाए गए। कांग्रेस नेता ने उद्योग मंत्री से पूछा कि उन्होंने 90 के दशक में बंद हुई सीमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया सीसीई को खुलवाने की दिशा में कोई प्रयास किए  हो तो जनता को सामने रखे। वास्तविकता यह है कि निजी फैक्ट्री को फायदा पहुंचाने के लिए सखलेचा ने सीसीआई की तालाबंदी पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया जबकि इस सीमेंट फैक्ट्री से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से क्षेत्र के लगभग 10000 लोगों का पेट पल रहा था।


सरकार को करोड़ों का टैक्स मिल रहा था । मैं पूछना चाहता हूं  कि उन्होंने इस दिशा में क्या काम किया जबकि पिछले 10 साल से केंद्र और 20 साल से राज्य में भाजपा सरकार चल रही है। उसके बाद तो किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आना चाहिए। सखलेचा वास्तव में क्षेत्र के लोगों का भला करना चाहते तो  इस फैक्ट्री का ताला खुलवाते लेकिन उद्योग मंत्री ने कभी भी बेरोजगार हुए लोगों के आंसू पूछने की जहमत नहीं उठाई। बार-बार झूठ बोलने से सच्चाई छुपाई नहीं जा सकती। यहां तक कि उनके पिता वीरेंद्र कुमार सकलेचा ने भी विक्रम सीमेंट की स्थापना के दौरान 3 साल तक कामकाज रोके रखा। इसके पीछे उनका क्या मकसद था, यह क्षेत्र की  जनता भी बखूबी जानती है। उनके औद्योगिक विकास के दावों की पोल खुलती जा रही है।


ये भी पढ़ें -



bottom of page