
15 Jun 2023
डूबने से युवक की मौत
उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड । गर्मी अधिक होने पर गुरुवार दोपहर दोस्तों के साथ गऊघाट पाले पर नहाने पहुंचा युवक नदी में डूब गया। दोस्तों ने आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। युवक की मौत हो चुकी थी।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि जिला अस्पताल ड्यूटी कंपाउंडर सुनील बामनिया ने गऊघाट पाले पर नदी में डूबने से अर्जुन पिता अजय चौहान 19 वर्ष निवासी बेगमपुरा की मौत होने की सूचना शाम 5 बजे के लगभग दी है। मामले में मार्ग काम किया गया है शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल इतनी जानकारी सामने आई है कि मृतक अर्जुन दोस्तों के साथ दोपहर में गर्मी अधिक होने पर नहाने के लिए गया था उसी दौरान हादसा हुआ है। दोस्त उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
---------------------------------
इधर महिला ने लगाई छलांग
---------------------------------
शिप्रा नदी रामघाट पर दोपहर 1:30 बजे के लगभग सिद्ध आश्रम के सामने एक महिला ने शिप्रा नदी में छलांग लगा दी। तू बता दे होमगार्ड सैनिक जगदीश सोलंकी, भेरूलाल सोलंकी, कोमल सिंह, शिवकन्या बैरागी और शिप्रा तैराक दल के नाना कहार ने मौके पर पहुंच नदी में छलांग लगाई और डूबती महिला को बचाकर बाहर निकाला। महिला प्रियंका पति गोलू नागर 40 वर्ष निवासी जयंत परिसर नानाखेड़ा की रहने वाली थी। जानकारी लगते ही परिजन महाकाल थाने पहुंच गए थे। पति ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार है दोपहर में घर से अचानक लापता हुई थी। पुलिस में महिला को समझा कर परिजनों के सुपुर्द किया है।