top of page

नीमच के स्कूल में खाने के समय तबियत बिगड़ने से मचा हड़कंप

10 Oct 2023

शासकीय स्कूल की घटना, कई छात्राओं को भर्ती कराया

नीमच।शहर के एक शासकीय स्कूल में खाना खाने के बाद कुछ छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। जिससे स्कूल के स्टॉफ और प्रशासन में हड़कंप सा मच गया। फिर सिटी थाने में तैनात एंबुलेंस की मदद से सभी छात्राओं को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। मामला बुधवार सुबह का नीमच-मनासा रोड़ पर सिटी थाने के समीप स्थित कोठी स्कूल का बताया जा रहा है।


जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह बुधवार सुबह करीब 9.30 बजे विद्यार्थियों के खाने का समय हुआ। आज उन्हें तय मैन्यू के अनुसार भोजन में दाल, चावल, रोटी और भिंडी की सब्जी मिली। जिसे सभी बच्चों ने स्वाद लेते हुए खाया भी, लेकिन कुछ देर बार ही अचानक करीब 9 छात्राओं का तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने सभी का उपचार किया।


इन छात्राओं की तबियत बिगड़ी


फूड पोइज़निंग के मामले में कुल 9 छात्राओं की तबियत बिगड़ने की बात सामने आई है, जिनमे अंतरा पिता कैलाश मेघवाल (13) निवासी पालसोड़ा, भावना पिता रमेश नायक (18) निवासी अरनिया मानगीर, शीतल पिता बसंतीलाल (16) निवासी ग्राम चंगेरा, खुशबु पिता चतरसिंह रावत (15) निवासी अरनिया मानगीर, गज्जू पिता जगदीश राजपूत (15) खेडी , तमन्ना पिता मुकेश नायक (12) निवासी अरनिया मानगीर, रविना पिता निमत भाटी (15) निवासी सावन, रविना पिता बनवारी मेघवाल (15) और राजबाला पिता अम्बालाल जाटव (16) निवासी ग्राम हरिपुरा शामिल है।


इनका कहना


मामले को लेकर एसडीएम ममता खेड़े का कहना है कि खाना खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ी है। संभवतः मामला फूड पॉइजनिंग से जुड़ा है। सभी छात्राओं का उपचार अस्पताल में चल रहा है, और वह ठीक है। अब जांच के बाद छात्राओं को मिले भोजन में अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित के खिलाफ वैद्यानिक कार्यवाही की जाएगी।


ये भी पढ़ें -



bottom of page