
6 Jul 2023
एक वृद्धा और एक युवक ने दम तोड़ा
देवास-मक्सीरोड पर 2
उज्जैन। देवासरोड और मक्सीरोड पर 12 घंटे में हुई 2 दुर्घटना के मामले में एक वृद्धा और युवक की मौत हो गई। 2 घायल हुये है। गुरूवार को दोनों मामलों में मृतको का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया है।
पहला मामला नागझिरी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदेसरा मार्ग पर गुरूवार सुबह होना सामने आया। जिसमें बाइक सवार द पति को पीछे से आई बस ने टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली। मौके पर पत्नी लक्ष्मीबाई 60 वर्ष की मौके पर मौत हो गई। पति उमरावसिंह चौहान निवासी मौजमखेड़ी घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस और चालक की तलाश शुरू की है। इससे पहले बुधवार रात मक्सीरोड पर ताजपुर फंटा पर बाइक सवार 2 युवको को ट्रक ने कुचल दिया था। दोनों को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां सत्यनारायण पिता मदनलाल बोड़ाना निवासी कायथा की मौत हो गई। दोस्त भगवानसिंह घायल हुआ है। पंवासा थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर ट्रक चालक की तलाश शुरू की है।