top of page

Ujjain Mahakal: रविवार को त्रिवेणी संग्रहालय से सवारी की मॉकड्रील होगी

7 Jul 2023

10 जुलाई को निकलेगी पहली एवं 11 सितम्बर शाही सवारी

उज्जैन कलेक्टर ने कुमार पुरुषोत्तम आज पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित बैठक में निर्देश दिये हैं कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी सवारी मार्ग में लगाई गई है, वे लोग रविवार 9 जुलाई को शाम 4 बजे से अपने-अपने तैनाती स्थल पर मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों की टीम त्रिवेणी संग्रहालय से प्रारम्भ करके सम्पूर्ण सवारी मार्ग का भ्रमण कर सवारी की मॉकड्रील करवायेंगे।


श्रावण एवं भादौ मास में निकलने वाली भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी के क्रम में प्रथम सवारी 10 जुलाई को निकाली जायेगी। द्वितीय सवारी 17 जुलाई को, तृतीय सवारी 24 जुलाई को, चतुर्थ सवारी 31 जुलाई को, 7 अगस्त को पांचवी सवारी और 14 अगस्त को छटी सवारी को निकाली जायेगी। सातवी सवारी एवं नागपंचमी पर्व सोमवार 21 अगस्त को, आठवी सवारी 28 अगस्त, नौंवी सवारी 4 सितम्बर और प्रमुख व शाही सवारी सोमवार 11 सितम्बर को निकाली जायेगी।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page