top of page

Ujjain News: सवारी में भजन मंडली पर थूकने वालों का तोड़ा मकान

20 Jul 2023

ढोल नगाड़े से कराई मुनादी, भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में की गई बैरिकेटिंग

उज्जैन। बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में छत पर खड़े होकर भजन मंडली पर थूकने वाले आरोपितों का मकान बुधवार को नगर निगम और प्रशासन की टीम ने जेसीबी चलाकर तोड़ दिया। इससे से पहले ढोल धमाकों से मुनादी कराई गई और पूरे क्षेत्र में बैरिकेटिंग कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।



ree


सोमवार को महाकाल मंदिर से बाबा महाकाल की दूसरी सवारी निकाली गई थी। रामघाट पर पूजा अर्चना के बाद सवारी परंपरागत मार्ग से मंदिर की ओर लौट रही थी। टंकी चौक चौराहा पर सवारी के आगे भजन मंडली चल रही थी। उसी दौरान यहां दो मंजिला मकान की छत पर खड़े वर्ग विशेष के तीन युवकों ने भजन मंडली पर थूकने और पानी का कुल्ला करने की हरकत करते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया था। मामला सामने आने पर खाराकुआ थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ सावन लोट की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। मामले में हिंदूवादी संगठन द्वारा थाने का घेराव कर सख्त कार्रवाई की मांग रखी थी। मामला गंभीर होने पर पुलिस ने राजस्व विभाग और नगर निगम को मकान संबंधी जांच की सूचना दी। नगर निगम ने मकान अवैध तरीके से बना होने पर नोटिस जारी किया था। बुधवार को नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कराते हुए टंकी चौक स्थित युवकों के मकान तक पहुंचे। जहां अदनान नामक युवक के मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इससे पहले पूरे क्षेत्र में बैरिकेड लगाकर आवागमन रोका गया और परिवार से मकान खाली कराया गया। उसके बाद जेसीबी से मकान का अवैध किस्सा जमींदोज कर दिया गया। गौरतलब हो कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सामने आया था कि दो नाबालिग है। तीनों को मंगलवार को कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां से एक को भैरवगढ़ जेल और नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।



ree


------

आज दो बदमाशों के तोड़े जाएंगे मकान

------

नगर निगम की टीम आज शहर के प्रकाश नगर नीलगंगा थाना क्षेत्र में दो बदमाशों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई कर सकती है। बदमाश मुकेश भदाले और सुधीर गोमे के खिलाफ नीलगंगा और शहर के अन्य स्थानों में 2 दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस बदमाशों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पिछले 3 सालों से उनके अवैध निर्माणों को नगर निगम टीम के साथ मिलकर तोड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में आज दोनों बदमाशों के मकानों को तोड़ा जा सकता है। बुधवार को नगर निगम और पुलिस की टीम ने अवैध निर्माण चिन्हित करने का काम किया।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page