top of page

Ujjain News: श्रद्धालुओं के साथ वारदात की फिराक में थे बदमाश

27 Jul 2023

लाल पुल के नीचे से 5 को पकड़ा, हथियार बरामद

उज्जैन। श्रद्धालुओं के साथ वारदात की रात में निकले 5 बदमाशों को पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर पकड़ा है। जिनके पास से हथियार बरामद किए गए। बदमाशों को गुरुवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।


श्रावण मास में बाबा महाकाल के दर्शन करने दिन-रात श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। बीती रात महाकाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी लालपुल ब्रिज के नीचे कुछ बदमाश छुपे हुए हैं जिनका मकसद श्रद्धालुओं के वाहनों को रोक लूटपाट करने का है। तत्काल पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की और ब्रिज के नीचे से उत्तम पिता गौतम पारदी 18 साल निवासी नानाखेड़ी गुना, कुलदीप पिता वेदनाथ लोधी 22 साल निवासी खंडेलवाल नगर मक्सी रोड उज्जैन, कर्नल पिता कालिया पारदी 19 साल निवासी नानाखेड़ी गुना, लकी पिता ज्ञान सिंह पारदी 19 साल निवासी छुम छुम बाबा की दरगाह नीलगंगा उज्जैन और मोहसिन पिता अल्ताफ पठान 29 साल निवासी लोहे का पुल उज्जैन को हिरासत में लिया जिनके हाथ से तलवार, चाकू बरामद किए गए। महाकाल थाना टीआई मुनेंद्र गौतम ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाश अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज होना सामने आए। सभी के खिलाफ वारदात की योजना बनाने का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां से जेल भेजा गया है। गौरतलब हो कि मंगलवार बुधवार रात की नीलगंगा थाना पुलिस ने गुनाह के दो पारदी बदमाशों के साथ दो स्थानीय बदमाशों को वाकणकर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया था जिनका मकसद नानाखेड़ा चौराहा पर बने एटीएम को लूटने का था। गिरफ्त में आए दोनों पारदियों ने कबूल किया था कि महाकाल मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के साथ जेब कटी और मोबाइल चोरी के लिए पहुंचे थे लेकिन सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की निगरानी को देख एटीएम लूटने की योजना बनाई थी। महाकाल लोक बनाने और श्रावण मास के चलते शहर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु महाकाल दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं जिनके साथ वारदात करने के लिए गुना की पारदी गैंग शहर में पहुंच चुकी है जिन पर पुलिस नजर रखे हुए हैं यही वजह है कि मंदिर क्षेत्र में वारदात नहीं कर पाने के चलते हैं अब बदमाश लूटपाट की योजना बना रहे हैं लेकिन पुलिस मुस्तैद बनी हुई है।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page