top of page

Ujjain News: प्रदर्शन में शामिल युवक बोला सवारी निकाल कर बताओ

30 Jul 2023

छेड़छाड़ के विरोध में मुस्लिम समाज पहुंचा था कंट्रोल रूम

उज्जैन। फिजियोथैरेपिस्ट के साथ हुई छेड़छाड़ और मारपीट की घटना के विरोध में शनिवार को मुस्लिम समाज पुलिस कंट्रोल रूम प्रदर्शन करने पहुंचा था जहां आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग रखी जा रही थी इसी बीच एक युवक आरोपियों का मकान नहीं तोड़ने पर खुले रूप से चुनौती थी कि सोमवार को सवारी निकाल कर दिखाओ जिसके बाद प्रदर्शन में अफरा तफरी मच गई। 


खाराकुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात मुस्लिम समाज की फिजियोथेरेपिस्ट युवती के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया था युवती के परिचित युवक को भी जमकर पीटा गया था। मामले की जानकारी लगने का मुस्लिम समाज खाराकुआ थाने का घेराव कर दिया था। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मारपीट और छेड़छाड़ के धाराओं में प्रकरण दर्ज कर दो युवकों को तत्काल हिरासत में ले लिया था लेकिन मुस्लिम समाज में आरोपियों का मकान तोड़ने की मांग रख दी। शनिवार को  समाजजन दोपहर में कांग्रेस शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया और नूरी खान के नेतृत्व में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके मकान तोड़ने और जुलूस निकालने की मांग को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम प्रदर्शन करने पहुंच गए। करीब 2 घंटे तक समाज जनों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। समाज का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी सचिन शर्मा से कार्रवाई को लेकर चर्चा कर रहा था वही बाहर बैठे समाज जन नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे थे इसी बीच एक युवक ने आरोपियों का मकान नहीं तोड़ने और कार्रवाई नहीं करने पर खुले रूप से चुनौती देते हुए कहा कि प्रशासन में सख्त कदम नहीं उठाया तो सोमवार को सवारी निकाल कर दिखाएं। युवक की आवाज सुनते ही प्रदर्शन में अफरा-तफरी मच गई पुलिस ने तत्काल युवक को रोकने का प्रयास किया किसी भी समाज जन में भी युवक से किनारा कर लिया। कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने युवक की हरकत पर कहां की अगर उसने गलत कहा तो उसके खिलाफ पुलिस एक्शन ले ऐसे व्यक्तियों से उनका कोई लेना देना नहीं है। वह एक पढ़ी-लिखी बेटी के साथ हुई घटना में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई की मांग लेकर पहुंची है। मामले को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया का कहना था कि उन्होंने एसपी साहब से चर्चा कर निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही है। वही एसपी सचिन शर्मा का कहना था कि समाज के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा की गई है मामले की जांच की जा रही है। बुधवार तक जो भी निष्कर्ष सामने आएगा उसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page