top of page

इस वर्ष निकलेंगी बाबा महाकाल की 10 सवारियाँ

8 May 2023

10 जुलाई को निकलेगी पहली सवारी

उज्जैन | दैनिक मालवा हेराल्ड | श्रावण-भादो मास में इस बार बाबा महाकाल की 10 सवारी निकाली जाएगी। 19 साल बाद अधिकमास के चलते नाग पंचमी पर भी बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। 28 अगस्त को निकलने वाली बाबा महाकाल की आठवी सवारी में सोम प्रदोष का संयोग भी रहेगा।


प्रतिवर्ष श्रावण-भादो मास में श्री महाकालेश्वर मंदिर से बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हाल जानने और भक्तों को दर्शन देने के लिए चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलते हैं। श्रावण-भादो मास में 6 से 7 बार बाबा की सवारी निकाली जाती है। इस बार अधिक मास के चलते बाबा महाकाल 10 बार अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भवन पर निकलेंगे। श्रावण-भादो मास के प्रत्येक सोमवार पर बाबा का अलग स्वरूप होता है। इस बार 10 सवारी होने पर बाबा के स्वरूप में भी अधिक होंगे। 10 सवारी का योग 19 वर्षों बाद होना सामने आया है। पहले भी अधिक मास होने पर बाबा महाकाल की 10 सवारी निकाली जा चुकी है। 4 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावण-भादो मास की सातवीं सवारी 21 अगस्त को निकाली जाएगी वही 28 अगस्त को आठवीं सवारी में सोम प्रदोष का संयोग होगा। श्री महाकाल महालोक का लोकार्पण होने के बाद से देश विदेश से प्रतिदिन हजारों लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल की नगरी में पहुंच रहे हैं। श्रावण-भादो मास में भी लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।


इन तिथियों में निकलेंगी सवारी -


10 जुलाई प्रथम सवारी

17 जुलाई द्वितीय सवारी, हरियाली अमावस्या

24 जुलाई तृतीय सवारी

31 जुलाई चतुर्थ सवारी

7 अगस्त पंचम सवारी

14 अगस्त छटी सवारी

21 अगस्त सातवी सवारी, नागपंचमी पर्व

28 अगस्त आठवी सवारी, सोम प्रदोष

4 सितंबर नौवी सवारी

11 सितंबर दसवी सवारी, अंतिम शाही सवारी

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page