
6 Jul 2024
'एक पेड़ मां के नाम’ पखवाड़े के तहत किया गया पौधारोपण
उज्जैन। ’एक पेड़ मां के नाम’ पखवाड़े के तहत आलोक इंटरनेशनल स्कूल ने भी अपनी सहभागिता दिखाई और विद्यालय परिसर में शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा पौधा रोपण किया गया तथा उनकी देखभाल का भी संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा एक रैली का भी आयोजन किया गया ताकि वे अन्य लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक कर सके।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर जिस “एक पेड़ मां के नाम“ अभियान की शुरुआत की थी, उसे आगे बढ़ाते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में ’एक पेड़ मां के नाम’ पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस धरा को पुनः हरियाली से आच्छादित किया जा सके और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके। इस पखवाड़े में पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नगर की सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली शैक्षणिक संस्था आलोक इंटरनेशनल स्कूल ने भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष आलोक वशिष्ठ, प्राचार्य यामिनी पाटणकर, एडमिनिस्ट्रेटर नेहा झा सहित समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे और अपनी सहभागिता दिखाई।