top of page

आचार संहिता हटते ही सरकारी दफ्तरों में बढऩे लगी अमले की उपस्थिति

4 Dec 2023

पिछले करीब डेढ़ माह से पेंडिंग पड़े थे जनहित के काम, अब आएगी गति

उज्जैन। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए और कल शाम चुनाव आयोग ने भी एमपी सहित अन्य चुनावी राज्यों में आचार संहिता समाप्त की घोषणा कर दी। इसके बाद अब एक बार फिर सरकारी दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति बढऩे लगी है। आचार संहिता तथा चुनाव में ड्यूटी के कारण अधिकांश विभागों में कामकाज करीब डेढ़ महीने ठप्प रहे।


उल्लेखनीय है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उज्जैन जिले से ही निर्वाचन कार्य में 8500 से अधिक विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। 9 नवंबर को आचार संहिता की घोषणा होते ही सरकारी कर्मियों ने निर्वाचन हेतु ट्रेनिंग और अन्य कार्य शुरु कर दिए थे। इस कारण नगर निगम, हाउसिंग बोर्ड, विकास प्राधिकरण, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में ए, बी तथा सी ग्रेड के अधिकारियों कर्मचारियों की दफ्तरों में उपस्थिति नहीं के बराबर रह गई थी। केवल चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी विभागों में नजर आ रहे थे और जरुरी सभी काम नहीं हो पा रहे थे। कल शाम निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश समेत अन्य चुनावी राज्यों में आचार संहिता समाप्ति की घोषणा कर दी। इसके चलते आज से विभागों में एक बार फिर अधिकारियों कर्मचारियों आमद शुरू हो गई है। ऐसे में अब डेढ़ माह से पेंडिंग पड़े कार्यों को पूरा करने का क्रम शुरू हो जाएगा। हालांकि कुछ विभागों में काम इतने पेंडिंग हो गए है कि रूटीन वर्क तक पहुंचने में लगभग 15 से 20 दिन का समय लग जाएगा।


ये भी पढ़ें -



bottom of page