top of page

नागझिरी के बैंक ऑफ इंडिया में लगी भीषण आग

14 May 2023

शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

उज्जैन | आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे नागझिरी स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बैंक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।


सूचना मिलने पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें बाहर तक दिखाई दे रही थीं। आग बैंक की ई-गैलरी में लगी, जिसमें एटीएम सहित अन्य सभी उपकरण रखे रहते हैं और आग लगने से यह पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। आज छुट्टी का दिन होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page