
16 Jun 2023
सुबह 9 बजे की घटना
उज्जैन। शुक्रवार सुबह भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के आसपास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब क्षेत्र में काफी धुआं दिखाई देने लगा। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन दमकल मौके पर पहुंच गई थी। धुआं अग्रवाल वुडक्राफ्ट के पिछले हिस्से से उठ रहा था।
नीलगंगा से तीन बत्ती चौराहा की ओर जाने वाले मार्ग पर भारतीय ज्ञानपीठ स्कूल के पास अग्रवाल वुड क्राफ्ट शोरूम बना हुआ है जहां फर्नीचर की काफी बड़ी संख्या में वैरायटी मौजूद हैं। शोरूम काफी बड़ा है जिस के पिछले हिस्से में स्टोर रूम बना हुआ है। आज सुबह 9 बजे के लगभग स्टोर रूम से धुआं निकलता देख पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया था। फर्नीचर शोरूम में आग लगने की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड की दमकल मौके पर पहुंच गई। आगजनी पिछले हिस्से में होने पर दमकल कर्मियों को काबू पाने में मशक्कत का सामना करना पड़ा करीब 1 घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। जानकारी सामने आई की स्टोर रूम में काफी अधिक मात्रा में कचरा भरा हुआ था जिसमें आग लगी थी लपटें शोरूम तक पहुंच गई थी जिसके चलते कुछ फर्नीचर भी जला है। गनीमत रही कि सही समय पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई अन्यथा आग काफी विकराल रूप ले सकती थी और आसपास स्कूल सहित दुकानों में काफी नुकसान हो सकता था। आगजनी की जानकारी लगने पर क्षेत्रीय पार्षद और नीलगंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताई जा रही है। अग्रवाल वुड क्राफ्ट शोरूम पुनीत अग्रवाल द्वारा संचालित किया जाता है बताया जा रहा है कि स्टोर रूम और शोरूम तक पहुंची आग से संचालक को काफी अधिक नुकसान हुआ है जिस का आकलन किया जा रहा है। मामले में पुलिस का कहना था कि शिकायत दर्ज कराए जाने पर आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।