
7 Jul 2024
साथ में भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा ने भी दिये भक्तों को दर्शन
उज्जैन। शहर में रविवार को भगवान जगन्नाथ की दो रथयात्राएं निकली। इसमें एक इस्कॉन मंदिर और दूसरी खाती समाज के जगदीश मंदिर की थी। इस्कॉन की यात्रा में तीन विशाल रथ हुए जो आगर रोड़ मंंडी चौराहे से निकली, जबकि खाती समाज की रथयात्रा दोपहर में कार्तिक चौक से आरंभ हुई। रविवार सुबह मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री कार्तिक चौक स्थित जगदीश मंदिर पहुंचे और यहां पूजन अर्चन किया।
इस्कॉन की आगर रोड मंडी चौराहे से और जगदीश मंदिर की यात्रा कार्तिक चौक से शुरू हुई
उल्लेखनीय है कि पुरी के तर्ज पर आज उज्जैन में इस्कॉन मंदिर की रथयात्रा दोपहर 2 बजे से आगर रोड से निकलकर इस्कॉन मंदिर रवाना हुई। इस्कॉन की यात्रा में इस बार तीन रथ शामिल किए गए। जिसमें एक रथ पर भगवान जगन्नाथ, दूसरे रथ पर भाई बलभद्र और तीसरे रथ पर बहन सुभद्रा विराजमान रही। तीनों रथ की लंबाई 20 फीट चौड़ाई 8 फीट और ऊंचाई 12 फीट से 21 फीट के बीच कम ज्यादा हो सकेगी। रविवार सुबह 11 बजे से 12 बजे के बीच भगवान विराजमान कराए गए और उनका श्रृंगार आदि करके पूजा आरती की गई। लगभग 2 बजे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने रथ की अगवानी की तथा साधु संतों और जन प्रतिनिधियों तथा देश-विदेश से आए अनेक भक्त उपस्थित रहे। पूजा आरती के उपरांत नारियल कपूर से आरती करके स्वर्णिम झाड़ू से रथ के आगे का मार्ग बुहारा जा रहा था और रथों का प्रस्थान हुआ। 2 बजे रथ यात्रा आरंभ हुई और आगर रोड से चामुंडा माता चौराहा, फ्रीगंज ओवर ब्रिज होते हुए टावर चौक, तीन बत्ती चौराहा, इस्कॉन तिराहे होते हुए यात्रा मंदिर पहुंची। जहां कलेक्टर के द्वारा पूजन अर्चन के उपरांत भगवान गुंडिचा स्थित बेदी में विराजमान हुए।
यात्रा से पहले जगदीश मंदिर पहुंचे सीएम
दूसरी रथ यात्रा कार्तिक चौक स्थित जगदीश मंदिर से दोपहर खाती समाज ने यात्रा निकाली। रथ यात्रा के लिए रथ को संवारा गया था। रथ पर भगवान की प्रतिमाओं को विराजित कराने के बाद यात्रा दोपहर दो बजे के बाद जगदीश मंदिर से प्रारंभ हुई।यात्रा में शामिल होने के लिए खाती समाज के हजारों लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे। यात्रा में बैंडबाजे और झांकियां भी शामिल रहे। यात्रा दानीगेट, ढाबा रोड, कंठाल, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, गुदरी चौराहा होते हुए पुन: जगदीश मंदिर पहुंची। रथ यात्रा के पहले सुबह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव जगदीश मंदिर पहुंचे और उन्होंने भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि परंपरा अनुसार पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएंगी। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर चहुँओर बड़ा ही हर्ष और आनंद का वातावरण हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की मंगल शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेडा भी मौजूद थे।