top of page

सीएम शिवराज सिंह ने प्रदेश में बारिश के लिए महाकाल मंदिर में किया अनुष्ठान

4 Sept 2023

उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में सूखे जैसे हालात, मुख्यमंत्री बोले महाकाल सुनेंगे प्रार्थना

उज्जैन। उज्जैन सहित पूरे एमपी में सूखे के से हालात हैं। अभी तक राज्य में करीब 18 प्रतिशत बरसात कम हुई है। कुछ जिलों में तो औसत का आधा पानी भी नहीं गिरा। इससे चिंतित सीएम शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को राजधानी भोपाल में बैठक बुलाई और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मैं बारिश की प्रार्थना करने उज्जैन के महाकाल मंदिर जाउंगा। वे सोमवार को सुबह उज्जैन पहुंच गए। महाकाल में उन्होंने भगवान से अच्छी बारिश की कामना के लिए अनुष्ठान किया।



उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून ने समय पर दस्तक दे दी थी। शुरुआत में आंधी तूफान और धुआंधार बारिश का दौर चला। परंतु अगस्त माह में अचानक मौसम साफ हो गया और बारिश का दौर थम गया। इसके कारण पूरे एमपी में सूखे के से हालात हैं। अभी तक राज्य में करीब 18 प्रतिशत बरसात कम हुई है। कुछ जिलों में तो औसत का आधा पानी भी नहीं गिरा। इससे चिंतित सीएम शिवराजसिंह चौहान ने रविवार को बैठक बुलाई और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मैं बारिश की प्रार्थना करने उज्जैन के महाकाल मंदिर जाउंगा। वे सोमवार को सुबह उज्जैन पहुंच गए।


बरसात के लिए सीएम ने की महाकालेश्वर से प्रार्थना....


रविवार रात सीएम शिवराजसिंह ने बैठक बुलाकर राज्य में सूखे की स्थिति पर विचार विमर्श किया। प्रमुख अधिकारियों से हालात का जायजा भी लिया। सीएम ने कहा कि प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है। मैं महाकाल से बरसात कराने की प्रार्थना करूंगा। सोमवार को उनका उज्जैन का कार्यक्रम तैयार भी हो गया । इसके बाद वे सोमवार की सुबह सीधे महाकाल मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर राज्य में बारिश कराने की महाकाल से प्रार्थना की। सीएम शिवराजसिंह चौहान सोमवार सुबह उज्जैन पहुंच गए और महाकाल की पूजा अर्चना की। राज्य में पानी के लिए अनुष्ठान भी किया। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सजावट भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।

सीजन में अब तक उज्जैन में 776 मिमी बारिश...


उज्जैन सहित पूरे प्रदेशभर में इस बार सीजन में बारिश का आंकड़ा काफी कम रहा है। सितम्बर के शुरुआती तीनों दिन सूखे बीते हैं। 1 जून से अब तक शहर में 776 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से कम है। जुलाई और अगस्त माह का कोटा पूरा नहीं हो पाया है, इसी प्रकार सीजन के कोटे के मुकाबले भी पूरे प्रदेश में अब तक आधी ही बारिश हुई है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page