top of page

21 Aug 2022
कंपनी ने कहा- हम भावनाओं का सम्मान करते हैं, हमारा ये मकसद नहीं था
उज्जैन/मालवा हेराल्ड । ऑनलाइन फूड डिलीवर कंपनी जोमैटो ने ऋतिक रोशन स्टारर विवादित एड वापस ले लिया है और इसे लेकर माफी भी मांगी है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए एक लेटर शेयर किया। विवादित विज्ञापन में एक्टर ऋतिक रोशन महाकाल से थाली मंगाने की बात कहते हुए दिखे थे। मंदिर के पुजारियों के आपत्ति जताने के बाद ट्विटर पर बॉयकॉट जोमैटो ट्रेंड हो रहा था।
bottom of page