top of page

Ujjain: मंगलनाथ मंदिर को जून माह में हुई इतनी आय

4 Jul 2023

श्री मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति ने जारी किये ऑकड़े

उज्जैन । श्री मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक केके पाठक ने यह जानकारी दी गई कि इस वर्ष जून माह में भातपूजन, कालसर्पपूजन, श्रापित दोष, ग्रहण दोष, कुंभ विवाह, अर्क विवाह इत्यादि से मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को 27,20,950/- रुपए की आय प्राप्त हुई। सप्ताह में मंगलवार के दिन भातपूजन कराने वालों की संख्या अत्यधिक रहती है, इस बात को ध्यान में रखते हुए दूरदराज से आए यजमान एवं श्रद्धालुओं को गर्भग्रह के अंदर ले जाकर संपूर्ण विधान के साथ विद्वान पुजारीगणों/आचार्यगणों के द्वारा भात पूजा करवाई जाती हैं। जिससे यजमान प्रसन्न एवं अभिभूत होकर जातें हैं।


महाकाल लोक बनने के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए मंगलनाथ मंदिर पर उन्हें निशुल्क पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम की मंशा से श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद का काउंटर श्री मंगलनाथ मंदिर पर खुलवाया गया है। इस सुविधा से भी आने वाले दर्शनार्थियों को काफी सहूलियत हुई है।


इसी प्रकार भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर माह जून 2023 में मंगलशांति, भात पूजन एवं पंचामृत अभिषेक हेतु आने वाले यजमान एवं श्रद्धालुओं के द्वारा कटवाईं गई पूजनो की शासकीय रसीद के माध्यम से अंगारेश्वर मंदिर को 7,07,950/- रुपए की आय प्राप्त हुई है।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page