
26 Jun 2023
शहर में कायाकल्प अभियान ज़ोरों पर, वसंत विहार से सर्किट हाउस मार्ग के डामरीकरण का कार्य पूर्ण
उज्जैन । मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में रविवार को कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत नगर पालिक निगम के द्वारा वार्ड-50 पंचमपुरा मुख्य मार्ग (टैगोर चौराहे से दो तालाब तक) के 31 लाख रुपये की लागत से होने वाले डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, जनप्रतिनिधि, अन्य गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रीय निवासी मौजूद थे।
मंत्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि सरकार द्वारा उज्जैन के विकास के लिये लगातार एक के बाद एक सौगात दी जा रही है। साथ ही पूर्व में दी गई सड़कों की सौगात के रख-रखाव के लिये भी कार्य किये जा रहे हैं। शहर के सौंदर्यीकरण, यहां आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। शहर के विकास के लिये हम सब प्रतिबद्ध हैं। आगे भी निरन्तर विकास के कार्य किये जायेंगे। मंत्री यादव ने अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं दी।
मंत्री यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करा रहे हैं। इसी क्रम में वसंत विहार से सर्किट हाउस की ओर जाने वाले मार्ग के डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है।