top of page

नयापुरा में 457 वर्ष पुराने ऐतिहासिक जैन मंदिर को तोड़ने का नोटिस

4 Jun 2023

जैन समाज हुआ लामबंद

उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | के डी गेट से ईमली तिराहा चौड़ीकरण में नयापुरा स्थित लगभग 457 वर्ष पुराने ऐतिहासिक जैन मंदिर को तोड़ने का नोटिस मिला | फलस्वरूप जैन समाज के लोग इकठ्ठा हुए, इसमें समाज की लगभग सभी संस्थाओं के पधाधिकारियों की बैठक सम्प्पन हुई | इस बैठक में दिगम्बर व श्वेताम्बर समाज के महिला व पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित हुए |


लगभग 2 घंटे चली बैठक में सभी ने एक स्वर में निर्णय लिया कि प्राचीन जैन मंदिर पर होने वाली किसी भी कार्यवाही का पुरजोर विरोध किया जाएगा | जैन समाज ने ये निर्णय लिया कि कानूनी मदद लेने के साथ ही चरणबद्ध आंदोलन, ज्ञापन एवं विरोध प्रदर्शन किया जाएगा | इस बैठक में यह मुद्दा गर्म रहा कि जब शहर के सभी चौड़ीकरणों में आ रहे मंदिर-मस्जिदों को इससे मुक्त रखा गया है, तो फिर जैन मंदिर को हटाने की साजिश क्यूँ रची जा रही है ?


बैठक के अंत मे उड़ीसा रेल हादसे में मृत व्यक्तियो को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए एवं विरोध स्वरूप बैठक स्थल से जैन मंदिर तक मोबाइल टार्च की रोशनी में पैदल मार्च भी निकला गया |

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page