top of page

तहसीलदार के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते धराया पटवारी

6 Oct 2023

लोकायुक्त उज्जैन ने की कार्रवाई ,पटवारी गिरफ्तार

उज्जैन। मोहन बड़ोदिया निवासी फरियादी से जमीन का फर्द बंटवारा तहसीलदार के कंप्यूटर पर अपलोड करने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे पटवारी को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।


लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 23 अगस्त 2023 को मोहन बड़ोदिया निवासी संदीप पाटीदार ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि मोहन बड़ोदिया पटवारी रघुनंदन अंबातिया संदीप पाटीदार की जमीन का फर्द बंटवारा तहसीलदार से कंप्यूटर में अपलोड करवाने के लिए मोहन बड़ोदिया तहसीलदार के नाम से 20 हजार की मांग कर रहा है। जिस पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने हेतु निरीक्षक दीपक सेजबार को निर्देश दिए जिस पर आवेदक की शिकायत की तस्दीक करवाई गई। आवेदक की शिकायत सत्य पाए जाने पर एवं लगभग सवा महीने पटवारी की हड़ताल होने के बाद पटवारी के द्वारा शिकायतकर्ता से हड़ताल खत्म होने एवं पैसों की व्यवस्था करने गुरुवार को बुलवाया गया। इस पर लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा ट्रैप दल तैयार किया गया। जिसमें प्रभारी डीएसपी सुनील तालान, विवेचन निरीक्षक दीपक सेजबार एवं 7 सदस्य लोकायुक्त टीम के साथ मोहन बड़ोदिया पहुंचे। जहां पर पता करते पटवारी शाहजहांपुर में चुनाव मीटिंग में व्यस्त होने के कारण शाम को प्राइवेट ऑफिस पूर्वज ट्रेडर्स सारंगपुर रोड पर फरियादी संदीप पाटीदार से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त द्वारा उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। रिश्वत में ली गई राशि भी लोकायुक्त पुलिस ने जब्त कर ली है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page