top of page

26 Jun 2023
स्थानीय कलाकारों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के त्रिवेणी कला संग्रहालय में "अनादि" शैव ज्ञान परंम्परा से उद्भूत कलाओं पर एकाग्र श्रृंखला की छठवीं प्रस्तुति का आयोजन किया गया। इसमें शहर की जानी मानी लोक कलाकार सुश्री तृप्ति नागर द्वारा शिव आधारित भक्ति गायन की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान उनके सहपाठी कलाकार भी उपस्थित रहे ।
त्रिवेणी संग्रहालय के प्रबंधक गौरव तिवारी ने सभी कलाकारों का स्वागत किया। गौरव तिवारी ने ये जानकारी दी कि आज शाम 4 बजे संग्रहालय में ‘वृत्तासुर - इन्द्र संग्राम के रहस्य’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता - डॉ. तुलसीदास परौहा, उज्जैन रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता - डॉ. रामदत्त मिश्र, मथुरा द्वारा की जायेगी।
bottom of page