
23 Apr 2023
सरकारी पार्क और दुकानों में घुसीं महँगी कारें
उज्जैन | दैनिक मालवा हेराल्ड | सुबह 7 बज़े दो नौजवानों के बीच लगी कार की रेस अचानक दुर्घटना में तब्दील हो गई | सवेरे उठकर सैर करने निकले प्रतक्ष्यदर्शियों ने पहले तेज गति से आती लाल रंग की पोलो जीटी कार को शहीद पार्क की बाउंड्री वॉल में घुसते देखा और तुरंत बाद ही उसे ओवरटेक करने के चक्कर में काले रंग की फॉर्च्यूनर कार निजी जनरल स्टोर में घुस गई | दोनों कारें घास मंडी से शहीद पार्क की तरफ बहुत तेज़ी से बढ़ रहीं थीं | रेस में लाल रंग की कार वाला चालक रेस जीत गया, उसके बाद लोगों ने दोनों चालकों को अस्पताल पहुँचा दिया | इस मामले में गनीमत ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई | पोलो जीटी कार के मालिक प्रगति नगर नानाखेड़ा के रहने वाले हैं, वहीं फॉर्च्यूनर कार फ्रीगंज इलाक़े की है | दोनों कारें महिलाओं के नाम पर रजिस्टर हैं | शहीद पार्क की रवि सेल्स और चंदनानी ब्रदर्स दोनों दुकानों आर्थिक क्षति हुई हैं। दोनों कारों के चालक घायल हुए हैं जिनका उपचार निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
हादसे की जानकारी मिलने पर उज्जैन पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों वाहन चालकों पर कड़ी कारवाही की | पुलिस के द्वारा दोनों वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की कारवाही भी की जाएगी | उज्जैन में इससे पहले तक सिर्फ तेज़ रफ़्तार से बाईक चलाने के मामले सामने आते थे, किन्तु इस हादसे के बाद पहली बार बीच बाज़ार में कारों की रेस का मामला सामने आया है | पहली नज़र में मामला महानगरों में शराब के नशे में तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाने जैसा लगता है किन्तु हादसे का समय अलसुबह 7 बज़े का होने से किसी का ध्यान इस ओर गया ही नहीं | उक्त घटना पर नगर निगम की ओर उप स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष पांडे ने माधवनगर थाना पहुँच कर शिकायत दर्ज कराई है | दुकान संचालक/मालिक द्वारा शिकायक करने का मामला सज्ञान में नहीं आया है |