top of page

Ujjain: क्षिप्रा को दूषित करने वालों पर कड़ी कारवाही

28 Jun 2023

प्रशासन ने तोड़ा गोदाम

उज्जैन। कुछ दिनों पहले ज़िला प्रशासन को ग्रामीणों से शिप्रा नदी में केमिकल मिलाये जाने की शिकायत मिली थी। ज़िला प्रशासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जाँच की और शिकायत को सही पाया।


आज एसडीएम घट्टिया धीरेंद्र पाराशर के नेतृत्व में ग्राम रलायता भोजा में बने गोदाम जिससे भूमिगत पाईप लाइन के जरिये क्षिप्रा नदी में केमिकल छोड़ा जाता था को तोड़ दिया गया।


आज उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश से जेसीबी के साथ मौक़े पर पहुँची टीम ने सबसे पहले गोदाम को धराशायी किया और क्षिप्रा में मिल रही भूमिगत पाईप लाइन को भी तोड़ दिया।


आने वाले दिनों में भूस्वामी दिनेश पिता रमेश शर्मा, कमल पिता गणपतराव गोखले और मनिंदर पिता हरवंश सिंह पर भी कठोर कार्यवाही होने की संभावना है।


इस मामले में ग्राम रलायता भोजा के लोगों ने पाईप लाइन के जरिये नदी में हानिकारक रसायन छोड़े जाने की शिकायत की थी। इस रसायन के कारण जीव-जन्तु एवं पशुओं के पानी से सम्पर्क में आने से उनके शरीर की चमड़ी गल कर निकल रही थी।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page