top of page

बसों और टे्न से रवाना हुए हजारों श्रद्धालु इस बार 50 हजार से अधिक लोग आए यात्रा करने

8 May 2024

पंचक्रोशी और अष्टतीर्थ यात्रा पूर्ण कर घर लौटने का सिलसिला शुरू हुआ

उज्जैन। मंगलवार को पंचक्रोशी यात्रा पूर्ण कर हजारों श्रद्धालुओं ने अष्टतीर्थ यात्रा शुरु की थी। इसका समापन बुधवार को हो गया और सुबह से ग्रामीण श्रद्धालुओं का यह दोनों यात्रा पूरी करने के बाद घर लौटना शुरु हो गया था। देवास गेट बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन पर सुबह से यात्रियों की भारी भीड़ लगी हुई थी।

उल्लेखनीय है कि इस बार पंचक्रोशी यात्रा 3 मई से शुरु होकर 7 मई को समाप्त हुई और इसके साथ ही पंचक्रोशी से लौटे यात्रियों ने सोमवार से अष्टतीर्थ यात्रा शुरु कर दी थी। अष्टतीर्थ यात्रा का समापन करने के बाद बुधवार सुबह से श्रद्धालुओं ने देव-दर्शन किए। इसके बाद घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ बुधवार सुबह से नजर आ रही थी। इसके अलावा शहर के बाजारों में दुकानों पर भीड़ नजर आई। गोपाल मंदिर, सती गेट, सराफा आदि में खासी चहल-पहल रही। वहीं पंचक्रोशी यात्रा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस बार 1 लाख पंचक्रोशी यात्रियों के आने का अनुमान लगाया था, लेकिन 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंचक्रोशी यात्रा पूर्ण की है। यात्रियों की सुविधा के लिए पंचक्रोशी मार्ग के अलावा शहर में जगह-जगह दर्शनार्थियों के लिए पृथक से छांव, पेयजल, प्राथमिक उपचार आदि की व्यवस्था की गई थी। मंगलवार से श्रद्धालुओं ने शिप्रा स्नान के बाद भूखी माता मंदिर से अष्ट तीर्थ यात्रा शुरू की थी। सभी यात्री रणजीत हनुमान के रास्ते अष्ट तीर्थों के दर्शन करते हुए मंगलनाथ पहुंचे और फिर इसके बाद अष्टतीर्थ यात्रा का समापन कर देवदर्शन करते हुए देवास गेट बस स्टेण्ड तथा रेलवे स्टेशन की ओर बढऩे लगे थे। देवास गेट बस स्टेण्ड परिसर में कई श्रद्धालुओं ने रात्रि विश्राम भी किया और बुधवार सुबह से बसों में बैठकर अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए। स्टेशन परिसर में भी बड़ी संख्या में पंचक्रोशी यात्रियों की भीड़ नजर आ रही थी और यात्री टे्रनों में सवार होकर घर की ओर जा रहे थे।

रामघाट पर सुबह कई श्रद्धालुओं का सामान चोरी...

अष्टतीर्थ यात्रा पूर्ण कर घर रवानगी से पहले बुधवार सुबह रामघाट पर बड़ी संख्या में पंचक्रोशी यात्री स्नान के लिए पहुंचे। इस दौरान यहां करीब एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण श्रद्धालुओं का घाट से सामान चोरी हो गया । इसकी शिकायत लेकर श्रद्धालु पहले राणौजी की छत्री स्थित होमगार्ड के कैंप पर पहुंचे। यहां से फिर वे महाकाल थाने भेजे गए। महाकाल थाना पुलिस ने घाट से ग्रामीण श्रद्धालुओं का सामान चोरी होने की शिकायतें मिलने के बाद रामघाट क्षेत्र से 8-9 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया और थाने पर बैठाकर उनसे पूछताछ की जा रही थी।

bottom of page