top of page

पीएफआई पर कार्रवाई के बाद उज्जैन का संघ कार्यालय आराधना भवन सुरक्षा के घेरे में

24 Sept 2022

एहतियात बतौर उठाया गया कदम

उज्जैन/मालवा हेराल्ड | पापूलर फ्रंट आफ इंडिया पर देश भर में कार्रवाई एवं उज्जैन से संगठन के प्रदेश सचिव जमील शेख की एनआईए द्वारा गिरफ्तारी के बाद यहां के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय आराधना भवन को पुलिस सुरक्षा के घेरे में ले लिया गया है। इसे पुलिस अधिकारी परिस्थिति ओर एहतियात निरूपित कर रहे हैं।


पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव जमील शेख को एनआईए ने विराट नगर आगर रोड़ उसके घर से हिरासत में लिया था।इस गिरफ्तारी के तीसरे दिन जिला पुलिस ने देश के केरल में हुए संघ कार्यालय पर हमला और आरएसएस के विरोधी नारों की बैनर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन को देखते हुए एहतियाती कदम माना जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि पकड़ाए पीएफआई के पदाधिकारियों से मिली जानकारी के इनपूट के आधार पर यह सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है। इस प्रकार की सूचनाओं के बाद उज्जैन के सरदारपुरा स्थित संघ कार्यालय आराधना भवन की सुरक्षा में 4 गनमैन के अलावा मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगा दी गई है।


पीएफआई के प्रदेश सचिव जमील की एनआईए द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद उसके परिजनों एवं पीएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ कार्यकर्ताओं ने कोठी पैलेस पर ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में आरएसएस को भी निशाने पर रखा गया था।कुछ बैनरों पर आरएसएस को लेकर आपत्तिजनक लिखा गया था। इंटेलीजेंस एजेंसी से मिले इनपुट के बाद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरदारपुरा स्थित आराधना भवन कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। कार्यालय की सुरक्षा में २४ घंटे सशस्त्र बल का एक चार का गार्ड तैनात किया गया है।


उज्जैन एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि एहतियात बतौर परिस्थितिजन्य संवेदनशील स्थान मानते हुए कदम उठाया गया है। सशस्त्र बल का एक चार का फोर्स तैनात किया गया है। मेटलडिटेक्टर से जांच के बाद ही वहां प्रवेश दिया जा रहा है।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page