
24 Sept 2023
पत्रकारों का बहिष्कार, यह कैसी मोहब्बत की दुकान
उज्जैन। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया उज्जैन पहुंचे और उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि एक ओर कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों का बहिष्कार करती है और दूसरी ओर राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की बात करते हैं।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी तारतम्य में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया उज्जैन पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की नीति और भाजपा के पक्ष के कई मुद्दों पर बात रखी । यहां राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के हिस्से में आशीर्वाद आया है कांग्रेस के हिस्से में आक्रोश।
पत्रकारों का बहिष्कार, यह कैसी मोहब्बत की दुकान
भाटिया ने कहा कि कमलनाथ ने इंदौर में एक पत्रकार का अपमान किया। यह नफरत की राजनीति क्यों करते हैं। पहले भी नेशनल स्तर के 14 पत्रकारों का बहिष्कार किया ऊपर से राहुल गांधी कहते हैं कि मैं मोहब्बत की दुकान लगाता हूं। इसके अलावा भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा राष्ट्र हित में काम करती है। सनातन धर्म की बात उज्जैन में ना करें।
इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी
प्रवक्ता भाटिया ने कहा की कांग्रेस आपसी मनमुटाव में जी रही है यह उनका आपसे आक्रोश है भाजपा के विधायकों का पार्टी के प्रति विरोध और कई भाजपा के विधायक कांग्रेस में शामिल हुए हैं इस सवाल पर प्रवक्ता ने कहा कि जो लोग गए हैं उन्हें लगता है कि शायद इस बार चुनाव में फेरबदल हो सकता है। इसीलिए उन्होंने अपनी सोच से फेरबदल किया है लेकिन सब जानते हैं कि कमल का फूल 19 सालों से खिल रहा है इस बार भी खिलेगा और भाजपा की सरकार फिर बनेगी।
ये भी पढ़ें -
