top of page

बाबा महाकाल की सवारी की तैयारी, मार्ग के गड्ढे भरना शुरू

7 Jul 2024

सोमवार से शुरू होगा श्रावण का महीना, पहले दिन ही निकलेगी स्वारी

उज्जैन। सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो रहा है। माह के पहले दिन ही भगवान महाकाल की पहली सवारी निकलेगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई है और सवारी मार्ग के पैच वर्क का काम शुरू कर दिया गया है।


उल्लेखनीय है कि भगवान महाकालेश्वर सावन और भादौ मास में नगर भ्रमण के लिये सवारी के रूप में निकलते हैं। इस वर्ष 22 जुलाई से भगवान की सवारी निकलना शुरू होगी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा संबंधित विभागों को मार्ग, भीड़ प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाएं जुटाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके बाद नगर निगम ने सवारी मार्ग की सुध लेकर गड्ढे भरने व डामरीकरण का काम शुरू किया है।भगवान महाकालेश्वर की सवारी मंदिर से शुरू होकर महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी, हरसिद्धि की पाल होते हुए रामघाट पहुंचती है। उक्त मार्ग बहुत ही सकरा होने के साथ सड़कों पर गड्ढे होने व नालियों पर फर्शी या जाली नहीं होने से सवारी के दौरान दुर्घटना का अंदेशा होने की संभावना बनी रहती है। नगर निगम द्वारा फिलहाल हरसिद्धि की पाल से रामघाट तक और ढाबारोड़ वाले मार्ग पर सड़क का डामरीकरण करते हुए गड्ढे भरने का काम शुरू किया गया है। हालांकि इस मार्ग पर लगे विद्युत पोल पर एमपीईबी द्वारा 6 से 8 फीट तक प्लास्टिक की पैकिंग की जाती है। जिससे सवारी के दौरान होने वाली बारिश के बीच विद्युत पोल में करंट आने पर दुर्घटना की संभावना न हो लेकिन अभी तक एमपीईबी द्वारा उक्त कार्य शुरू नहीं किया गया है।


सवारी मार्ग में अभी भी अव्यवस्थाएं...



सवारी मार्ग की सड़क के दोनों ओर छोटी बड़ी नालियां हैं जिन पर फर्शी अथवा जाली रखने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है। संकरे मार्ग से सवारी गुजरने के दौरान सड़क के दोनों ओर सवारी देखने और भगवान के दर्शन करने वालों की संख्या हजारों में होती है। ऐसी स्थिति में नालियों को पर जाली व फर्शी रखना भी जरूरी है वहीं सवारी मार्ग पर अनेक लोगों ने ओटले व चढ़ाव बनाकर अतिक्रमण किया है जिसे हटाना भी जरूरी है।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page