top of page

विक्रमोत्सव में चाणक्य और रावण का किरदार निभाएंगे आशुतोष राणा

1 Feb 2024

अभिनेत्री हेमा मालिनी और जुबिन नौटियाल की भी होगी प्रस्तुतियां

उज्जैन। शहर में आयोजित होने वाले 40 दिवसीय विक्रमोत्सव का शुभारंभ 1 मार्च से होगा जो 9 अप्रैल तक चलेगा। आयोजन के दौरान अभिनेत्री, नृत्यांगना और भाजपा सांसद हेमा मालिनी, गायक जुबिन नौटियाल गायन और नृत्य की प्रस्तुति देंगे। वहीं अभिनेता आशुतोष राणा दो अलग-अलग नाटक में रावण और चाणक्य की भूमिका में नजर आएंगे।


विक्रमोत्सव का शुभारंभ 1 मार्च से 9 अप्रैल तक होगा। इसमें भारतीय इतिहास, संस्कृति और वैभवपूर्ण विरासत को आगे बढ़ा रहे संत, मनीषियों के साथ कई बॉलीवुड सितारे भी शामिल होंगे, जोकि आयोजन में शामिल होने के साथ ही प्रस्तुति भी देंगे। जिसमे वैसे तो प्रमुख नाम अभिनेत्री, नृत्यांगना और भाजपा सांसद हेमा मालिनी, गायक जुबिन नौटियाल गायन और नृत्य की प्रस्तुति देंगे। जबकि अभिनेता आशुतोष राणा भी हमारे राम और चाणक्य नाटक में अहम किरदार निभाएंगे। उज्जैन में विक्रम महोत्सव के अंतर्गत आगामी 1 से 7 अप्रैल के बीच नाटक ‘हमारे राम’ और ‘चाणक्य’ मंचन होने वाला है। दोनों ही नाटक में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, प्रभावशाली लेखक और उम्दा वक्ता आशुतोष राणा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। ‘हमारे राम’ में लंकापति रावण की भूमिका में नजर आएंगे।


अवंतिका बाई, रानी दुर्गावती सहित कई नाटकों का मंचन भी होगा.....


विक्रमादित्य शोधपीठ के निर्देशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि उज्जैन में होने वाले विक्रमोत्सव में नाट्य प्रस्तुति के लिए आशुतोष राणा की सहमति मिली है। बॉलीवुड निर्देशक जयंत देशमुख नए सिरे से ‘चाणक्य’ नाटक का लेखन भी कर रहे हैं। 1 से 7 अप्रैल के बीच कर्ण, अंधा युग, अवंति शौर्य, रानी दुर्गावती, रानी अवंतिकाबाई पर आधारित नाटकों का मंचन भी होगा।

bottom of page