top of page

Ujjain News: चेन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों के साथ खरीददार हिरासत में

15 Sept 2023

18 दिन में की थी तीन वारदात, रतलाम से चुराई थी बाइक

उज्जैन। पिछले 18 दिनों में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाशों को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज मिलने के बाद बीती रात हिरासत में ले लिया। बदमाशों से लूटी गई चैन खरीदने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर 1.20 लाख कीमत की चेन बरामद की है।


ree

शहर में पिछले कुछ दिनों से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले बदमाश सक्रिय दिखाई दे रहे थे। 26 अगस्त को माधव नगर, 8 सितंबर को नानाखेड़ा और 13 सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने वारदात कर पुलिस को कड़ी चुनौती दी थी। एसपी सचिन शर्मा ने लगातार वारदात कर रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित की। 13 सितंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र की भाट गली में हुई लक्ष्मी परमार के साथ वारदात का फुटेज चामुंडा माता चौराहा पर सामने आ गया। बदमाश लक्ष्मी परमार का पीछा करते हुए दिखाई दिए। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने बदमाशों की पहचान के प्रयास शुरू किया। एक बदमाश का पुलिस रिकॉर्ड होना सामने आया जिसके आधार पर अमन उर्फ अमन पिता अयूब निवासी ढांचा भवन के समीप सरकारी स्कूल के पास को हिरासत में लिया गया। जिसने पूछताछ में अपने साथी नजीर पिता नासिर खान निवासी हीरा मिल की चाल के साथ वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने नजीर को हिरासत में लिया तो नानाखेड़ा और माधव नगर में हुई चेन स्नेचिंग का सुराग भी दोनों बदमाशों से मिल गया। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बदमाश नशा करने के आदी हैं नशे और शौक पूरे करने के लिए वारदात को अंजाम दे रहे थे। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है और वहाँ से जेल भेजा जाएगा।


ढांचा भवन के युवक को बेचते थे चैन


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर ने बताया कि स्नैचिंग की वारदात करने के बाद दोनों बदमाश ढांचा भवन में आभूषण का व्यापार करने वाले अंकित सोनी को कम दाम में चैन बेच देते थे। एक वारदात के बाद बेची गई चैन के रुपए खत्म होने पर दूसरी वारदात करने निकल पड़ते थे। चिमनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी मोबाइल स्नैचिंग मारपीट और चोरी के प्रकरण दर्ज होना सामने आए हैं।


रतलाम से चुराकर ले थे बाइक


पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे बदमाशों का खुलासा करने में शामिल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरु शरण पाराशर ने बताया कि बदमाश जी बाइक पर सवार होकर चेन स्नेचिंग को अंजाम दे रहे थे उक्त बाइक रतलाम के मानक चौक थाना क्षेत्र से चोरी की जाना सामने आई है। जिसकी तस्वीर के लिए संबंधित थाना पुलिस से जानकारी मांगी गई है।


देवास पुलिस ने पकड़े थे दो आरोपी


जुलाई और अगस्त माह में नानाखेड़ा थाना क्षेत्र की वसंत विहार कॉलोनी और आयकर कॉलोनी में हुई चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल इंदौर के दो बदमाशों को कुछ दिन पहले देवास पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उक्त बदमाशों ने उज्जैन देवास में चार से अधिक वारदातें की थी। देवास पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों को नानाखेड़ा थाना पुलिस संभवत आज पूछताछ के लिए देवास से प्रोटेक्शन वारंट पर ला सकती है। पुलिस ने पिछले तीन माह में हुई चेन स्नेचिंग की वारदातों में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page