top of page

20 लाख रूपये के आभूषणों की चोरी के मामले में उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता

5 Apr 2024

पुलिस ने मात्र 10 घंटों में किया ख़ुलासा, चोरी गया पूरा माल बरामद

उज्जैन(शुभम ताम्रकार)| कल रात उज्जैन के खाचरौद में रात्रि गश्त में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का टूटा ताला देखकर दुकानदार को इसकी सूचना दी गई | ज्वेलर्स महेन्द्र पिता माणकलाल जैन द्वारा मौके पर उपस्थित होकर दुकान में ग्राहकों के गिरवी रखे सोने एवं चाँदी के आभूषणों का तिजोरी में नहीं होना पाया गया |


महेंद्र जैन ने खाचरौद थाने पर 21 किलो 990 ग्राम चाँदी के आभूषण कुल जिसकी कीमत लगभग 17,30,000 रुपये एवं 1,95,000 रुपये कीमत के कुल वजन 28 ग्राम सोना चोरी होने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई | लगभग 20 लाख की चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा त्वरित कारवाही की गई | पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे की मदद से एवं मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की |


आरोपियों द्वारा दिन के समय में इलाक़े की रैकी की गई एवं रात के समय दुकान का शटर उचकाकर घटना को अंजाम दिया | पूरे घटनाक्रम को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया | पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है |


पुलिस ने कालू उर्फ ओमप्रकाश उर्फ अजय पिता मदनलाल बोडाना 26 साल निवासी ग्राम सगवाली थाना महिदपुर और कैलाशीबाई उर्फ प्रकाशीबाई पति शंकरलाल परमार जाति बागरी उम्र 35 साल निवासी ग्राम गिंदवानिया वर्तमान चेतनपुरा नागदा सहित दो नाबालिग को पकड़ा जिनके पास से चाँदी के आभूषण 22.800 किलो ग्राम कीमत 17 लाख 90 हजार रुपये,सोने के आभूषण 50 ग्राम कीमत 3 लाख,40 हजार रुपये ,लोहे की एक टामी व दो मास्क एवं टोपी सहित एक मोटरसाईकिल व घटना में प्रयुक्त स्मार्ट फोन जब्त किया है। पकड़ाए दोनों आरोपी पर पहले से कई अपराध दर्ज है ।

bottom of page