top of page

केंद्र सरकार ने घटाये घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

8 Mar 2024

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मोदी सरकार का बड़ा ऐलान

उज्जैन | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटोती की है | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की | आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का यह फैसला देश के करोड़ों लोगों के लिए राहत लेकर आने वाला है |



इससे पहले मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर ले रही गरीब महिलाओं को प्रति सिलेंडर ₹300 की सब्सिडी देने का फैसला किया था | अगले वित्त वर्ष 1 अप्रैल से यह व्यवस्था लागू होने वाली है |


पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम लोगों के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में ₹200 की कटौती की थी और इसका भाव 1100 रुपए से 900 रुपए हो गया था |


अगस्त से पहले तक उज्जैन में 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर 1162 रुपये में मिल रहा था, वहीं इसकी कीमत 962 रुपये हो गई है | 100 रुपए की राहत के बाद यह लगभग 862 रुपए का मिलेगा |

bottom of page