top of page

500 करोड़ का अनुमान था, 633 करोड़ में गया उज्जैन की शराब दुकानों का ठेका

13 Mar 2024

पुराने ठेकेदारों ने बढ़ा दिए देशी शराब के दाम-प्लेन शराब का क्वाटर 30 रूपये महंगा

उज्जैन। उज्जैन जिले की देशी-विदेशी कुल 142 शराब दुकानों का ठेका इस बार 633 करोड़ रूपये में गया है। पिछली बार यह ठेका 480 करोड़ में गया था। इधर नए ठेकेदार द्वारा 1 अप्रैल से काम शुरु किया जाएगा, लेकिन देशी शराब की दुकानों पर कल से शराब के दाम बढ़ा दिए गए।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर सहित पूरे जिले में देशी और विदेशी शराब की कुल 142 दुकानें है। आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष उज्जैन जिले की शराब की दुकानों का ठेका लगभग 480 करोड़ रूपये में गया था। नई शराब नीति के तहत इस बार 15 प्रतिशत अधिक दर पर निविदाएं बुलाई गई थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बार जिले की शराब की दुकानों का ठेका लगभग 500 करोड़ रूपये में जाएगा, लेकिन यह 633 करोड़ में गया है। इधर नए ठेकेदार द्वारा कारोबार की शुरुआत 1 अप्रैल से ही जाएगी, लेकिन इससे पहले पुराने ठेकों पर कल से अचानक देशी शराब के दाम बढ़ा दिए गए। कल जब सुराप्रेमी शराब की दुकान पहुंचे तो उन्हें प्लेन शराब के 50 रूपये के क्वार्टर के लिए 30 रूपये अधिक देना पड़े और 80 रूपये में खरीदना पड़ा। चर्चा है कि आम तौर पर नया ठेका होने से पहले शराब के दाम कम होते हैं, लेकिन इस बार बढ़ा दिए गए।

bottom of page