top of page

सोमतीर्थ कुंड पर फव्वारा स्नान, बावन कुंड में लगी डुबकियां

8 Apr 2024

सोमवती अमावस्या पर शिप्रा में स्नान करने पहुंचे 1 लाख से अधिक ग्रामीण, सुबह से शाम तक उमड़ती रही भीड़

उज्जैन। सोमवती अमावस्या सोमवार के दिन आई और इस दिन भूतड़ी अमावस्या का भी संयोग बना। इसके चलते सोमवार सुबह से रामघाट, सोमतीर्थ कुंड से लेकर बावन कुंड तक हजारों लोग शिप्रा स्नान करने पहुंचे। रामघाट और सोमतीर्थ कुंड पर श्रद्धालु सोमवती अमावस्या का स्नान कर रहे हैं, जबकि प्रेत बाधा से मुक्ति के लिए बावन कुंड पर भी सुबह से स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही थी। इन सभी क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।


शिप्रा तट स्थित रामघाट, सोमतीर्थ कुंड और बावन कुंड पर आज तडक़े से ही ग्रामीण श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंचना शुरु हो गए थे। रामघाट क्षेत्र में जहां शिप्रा नदी के घाटों पर स्नान, दान, पूजा-अर्चना और पितरों का तर्पण कराया जा रहा था और महिलाएं अखंड सौभाग्य की कामना के लिए व्रत रखकर 108 संकल्प परिक्रमा करती नजर आ रही थी। वहीं बड़ी संख्या में लोग स्नान के बाद दान-पुण्य करते भी दिखाई दे रहे थे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोमतीर्थ कुंड पर फव्वारे लगाए गए है। जहां हजारों लोग स्नान करते नजर आ रहे थे। रामघाट पर भी हजारों की संख्या में लोग स्नान कर रहे थे। इधर कालियादेह महल के सामने स्थित शिप्रा के बावन कुंड क्षेत्र में भी हजारों की तादात में ग्रामीण भूतड़ी अमावस्या का स्नान करने सुबह से पहुंच रहे थे। यहां मान्यता है कि भूत, प्रेत बाधा से ग्रसित लोग अगर यहां आज के दिन डुबकी लगाते है तो उन्हें इस बाधा से मुक्ति मिल जाती है। सुबह से यहां अलग-अलग नजारे थे। कई महिलाएं और पुरुष को उनके साथ आए लोग पकडक़र बावनकुंड में डुबकी लगवा रहे थे। इसके लिए उन्हें मशक्कत भी करनी पड़ रही थी।


एसडीआरएफ के 140 जवान, 4 मोटरबोट लगाए


सोमवार को भूतड़ी अमावस्या पर शाम तक लगभग 2 लाख लोग शिप्रा स्नान करने पहुंचेंगे। इसे देखते हुए रामघाट, सोमतीर्थ कुंड से लेकर बावन कुुंड तक जिला होमगार्ड विभाग द्वारा एसडीआरएफ के 140 अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जिला सेनानी संतोष कुमार जाट ने बताया कि यह सभी जवान सुबह से गहरे पानी में जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा दे रहे हैं। रामघाट पर 4 मोटर बोट मय आपदा प्रबंधन सामग्री के लगाई गई है और सतत पेट्रोलिंग की जा रही थी।


जाम में उलझे रहे लोग


आज सोमवती अमावस्या को देखते हुए ट्रेफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कानून व्यवस्था बनाने के लिए रामघाट, दत्त अखाड़ा, नृसिंह घाट, त्रिवेणी घाट और बावनकुंड पर प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं बावन कुंड पर हजारों श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए ट्राफिक प्लान भी डायवर्ट किया गया है। इसके लिए उन्हेल नाके और बायपास की ओर से आने वाले वाहन आबुहाना पार्किंग में खड़े किए जा रहे हैं। यहां से श्रद्धालुओं को स्नान के लिए पैदल जाना पड़ रहा है। वहीं कालियादेह गांव की ओर से आने वाले वाहन सूर्यमंदिर के सामने पार्क कराए जा रहे हैं। इस बीच आज सुबह से लेकर कर शाम तक कंठाल से लेकर सती गेट होते हुए गोपाल मंदिर, ढाबा रोड, कमरी मार्ग से लेकर दानी गेट तक भारी भीड़ के कारण जाम लगता रहा। केडी गेट से जूना सोमवारियों और बड़े पुल तक भी जाम जैसी स्थिति बनने लगी थी।

bottom of page