
8 Sept 2023
घटना का वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद भी मंदिर समिति ने कोई कार्रवाई नहीं की
उज्जैन। महाकाल लोक में ई- कार्ट के चालक श्रद्धालुओं को महाकाल लोक घुमाने के नाम पर पैसा मांग रहे हैं। जबकि दानदाताओं ने यह सुविधा महाकाल लोक आने वाले दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए दी है। इसी बात से नाराज होकर बुजुर्ग महिला ने महाकाल लोक में हंगामा कर दिया । इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था लेकिन 24 घंटे बाद भी समिति ने कोई कार्रवाई नहीं की।
दरअसल बुधवार को महाकाल लोक में एक बुजुर्ग महिला को जब ई-कार्ट वालों ने बीच रास्ते में ही उतार दिया था। महिला का कहना है कि ई कार्ट वाले पैसे की मांग कर रहे थे। महिला बुजुर्ग ने इसे लेकर हंगामा किया और वह ई कार्ट गाड़ी के सामने खड़ी हो गई। इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें साफ दिख रहा है। एक अन्य युवक ने भी ई कार्ट चालकों की मनमानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है। राजस्थान भीलवाड़ा के निवासी बुजुर्ग रामचंद्र दास उम्र 76 वर्ष भतीजे सूरज बैरागी के साथ दर्शन करने मंदिर पहुचें थे। सूरज ने बताया कि कई बार ई कार्ट वालों से मिन्नतें की लेकिन किसी ने भी नहीं बैठाया। महाकाल लोक को देखने में दिव्यांग बुजुर्गो को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसके चलते कई दानदाताओं ने ई-कार्ट गाडी दान में दी थी। समिति इसे नि:शुल्क चालती है। इन घटनाओं से पता चलता है कि ई-कार्ट चालक अब भक्तों से रुपए की डिमांड करने लगे है। जो देता है उसे ले जाते है जो नहीं देता उसे साफ मना कर देते है। पिछले कई दिनों से इस तरह की शिकायतें महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी तक पहुंच रही थी लेकिन उन्होंने भी इसे इसे लगातार नजरअंदाज किया। इसी के चलते अब ई कार्ट चालक लोगों से खुलेआम और रूपयों की मांग करने लगे हैं। हैरत की बात यह है कि पूरा घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ फिर भी जवाबदारों ने मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
ये भी पढ़ें -
