top of page

कालभैरव मंदिर क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

31 Mar 2024

अवैध रूप से संचालित 40 दुकानों के अतिक्रमण को हटाया

उज्जैन | उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कालभैरव मंदिर परिक्षेत्र में अवैध रूप से संचालित दुकानों के विरुद्ध कड़ी कारवाही की | कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा कालभैरव मंदिर क्षेत्र में महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।



श्रद्धालुओं के साथ मारपीट के मामले में आरोपी राजा भाटी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कर पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लिया गया | राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के अमले द्वारा कालभेरव मंदिर के आसपास अवैध रूप से संचालित 40 दुकानों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। तहसीलदार आरएस पाटीदार ने बताया कि श्रद्धालुओ की सुविधा और बेहतर पार्किंग व्यवस्था के मद्देनजर लगभग 27 दुकानें सिहस्थ क्षेत्र से और 2 दुकानें शासकीय भूमि तथा मंदिर के पास अवेध रूप से संचालित 11 दुकानों का अतिक्रमण हटाकर भूमि का अतिक्रमण मुक्त कराया गया। कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी लक्ष्मी नारायण गर्ग, पुलिस सीएसपी सुमित अग्रवाल, नगर निगम सहायक आयुक्त प्रदीप सेन सहित राजस्व, पुलिस और नगर निगम का अमला उपस्थित रहा।

bottom of page