top of page

Ujjain News: मंडी व्यापारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

24 Aug 2023

नीलामी में नहीं लेंगे भाग, मंडी सचिव ने कहा किसान अगले आदेश तक ऊपज लेकर ना आएं

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के गोडाउनों तथा प्लाटों की लीज नवीनीकरण नहीं होने से नाराज व्यापारियों ने आज 24 अगस्त से मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इसके बाद मंडे सचिव द्वारा आदेश जारी कर आज से आगामी आदेश तक किसानों को मंडी में उपज लेकर नहीं आने की अपील की गई है।

अपनी मांग को लेकर मंडी के व्यापारियों में नाराजगी है। व्यापारियों का कहना है कि वह आज 24 अगस्त से हड़ताल पर चले जाएंगे और मंडी में नीलामी में भाग नहीं लेंगे। कृषि उपज मंडी के व्यवसायियों ने बताया कि मंडी समिति द्वारा प्लाटों का लीज नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। इससे कारोबारियों को परेशानी आ रही है। बीते छ माह से मंडी सचिव से लेकर मंडी बोर्ड भोपाल तथा कृषि मंत्री को भी जानकारी देने के बावजूद समस्या का निकाल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में परेशान व्यापारियों ने निर्णय लिया है कि 24 अगस्त से अनिश्चितकाल के लिए मंडी बंद कर दी जाए। इसके तहत कोई भी व्यापारी नीलामी में भाग नहीं लेगा। इस आशय का पत्र भी मंडी समिति को दे दिया है।


अनिश्चितकालीन हड़ताल का यह कारण...


अनाज तिलहन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोविन्द खण्डेलवाल एवं सचिव अनिल गर्ग ने बताया कि करीब तीन वर्षों से मंडी में फिर व्यापारी के गोडाउनों की लीज नवीनीकरण नहीं की जा रही है, जबकि समिति ने 90 साल की लीज पर प्लाट दिए थे। इन पर व्यापारी गोडाउन बनाकर कारोबार कर रहे हैं। मंडी अधिनियम के तहत हर 30 साल में इन गोडाउनों की लीज नवीनीकरण कर पंजीयन करना होता है। लेकिन बीते तीन सालों से मंडी समिति नए मंडी नियम 2009 को लेकर लीज का नवीनीकरण करने में आना-कानी कर रही है। ऐसे में व्यापारी काफी परेशान हो रहा है और व्यापारी संघ द्वारा अनेक बार मंडी समिति से लेकर कृषि मंत्री तक मामले की जानकारी देकर समाधान करने की पहल की थी। कुछ दिनों पहले कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी उज्जैन मंडी में एक किसान सम्मलेन के दौरान कहा था कि मंडी सचिव 90 साल गोडाउन की लीज का नवीनीकरण पंजीयन लीज की शर्तों के अनुसार कर दें। मंत्री के आदेश के बावजूद अब तक मंडी समिति किसी भी व्यापारी का लीज नवीनीकरण नहीं कर रही है। ऐसे में आक्रोशित व्यापारियों ने आज 24 अगस्त 2023 से मंडी बंद करने का निर्णय लिया है।


किसान अगले आदेश तक उपज बेचने मंडी ना आएं....


इधर मंडी सचिव उमेश शर्मा ने बताया कि व्यापारियों द्वारा आज अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दी गई है। ऐसे में किसानों को सूचना जारी की गई है कि आगामी में आदेश तक वे अपनी उपज मंडी लेकर ना आए। मंडी बोर्ड द्वारा जारी व्यवस्था ऑनलाइन सौदा पत्रक के माध्यम से किसान अपने उपज बेच सकेंगे।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page