top of page

शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए निगम आयुक्त आशीष पाठक की शहरवासियों से अपील

21 Mar 2024

शहर के विभिन्न मार्गाे एवं क्षैत्रों में अस्थाई अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की कार्यवाही जारी

उज्जैन | निगम आयुक्त आशीष पाठक ने शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने एवं मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए शहरवासियों से अपील की है। निगम अमले द्वारा निरंतर शहर के विभिन्न मार्गाे एवं क्षैत्रों में कार्यवाही करते हुए सड़क पर से अस्थाई अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।


नगर निगम अतिक्रमण गैंग द्वारा विशेषकर महाकाल मंदिर, हरसिद्धी मंदिर क्षैत्र, हरिफाटक ब्रिज, गोपालमंदिर, छत्रिचौक, सतीगेट, कंठाल, तेलीबाड़ा के साथ ही अन्य व्यस्ततम क्षैत्रों का निरीक्षण किया जा कर सड़कों पर अवैध रूप से लगे ठेले, गुमटियों के साथ ही दुकान व्यवसाईयों द्वारा सड़क तक व्यवसाईक सामग्री रख किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए मुनादी की जा रही है। मुनादी के पश्चात भी व्यवसाईयों द्वारा सामग्री नही हटाने पर अतिक्रमण गैंग द्वारा कार्यवाही करते हुए सामान जप्ती की कार्यवाही की जा रही है।


निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार झोन क्रमांक 1, 2, 3, के लिए गैंग प्रभारी मोहन थनवार, झोन क्रमांक 4, 5, 6 के लिए योगेश गोडाले एवं महाकाल विशेष झोन में गैंग प्रभारी मनीष बाली एवं उनकी गैंग को तैनात किया गया है जो निरंतर क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही कर रहे है।

bottom of page