top of page

शहर के बाहरी मार्गों पर सुबह से शाम तक पुलिस की नाकाबंदी

7 Apr 2024

आचार संहिता के चलते अवैध शराब, नगद राशि सहित अन्य सामान की वाहनों में की जा रही जांच

उज्जैन। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावशील है। मतदान से पहले मतदाताओं को शराब या रूपये का प्रलोभन राजनैतिक दल दे सकते हैं। इसकी आशंका के चलते पुलिस ने रविवार सुबह से शाम तक शहर के बाहरी मार्गों की नाकाबंदी की और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।


यातायात डीएसपी दिलीप परिहार ने बताया कि आचार संहिता के परिपालन में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार लगातार शहर में नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार सुबह से बडऩगर रोड, आगर रोड सहित अन्य बाहरी मार्गों पर वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस के अलग-अलग दस्ते तैनात किए गए है। चेकिंग में विशेष तौर पर यह देखा जा रहा है कि बाहर से आ रहे वाहनों में अवैध शराब तो नहीं है अथवा उसमें नियम से अधिक नगद राशि तो नहीं लाई जा रही। इसके अलावा वाहनों के दस्तावेज और आने जाने वाले लोगों की भी पूरी जानकारी ली जा रही है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

bottom of page