
7 Sept 2023
झमाझम वर्षा नहीं हुई, किसान अभी भी निराश
उज्जैन। तपती गर्मी और उमस से लोगों को बुधवार के दिन राहत मिली। क्योंकि कल उज्जैन सहित आसपास के इलाकों में बारिश हुई ।जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। हालांकि बारिश की गति धीमी रहने के कारण किसानों को निराशा हाथ लगी।
उल्लेखनीय है कि लंबे अंतराल के बाद बुधवार को अल सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए थे और हलकी फुल्की बूंदाबांदी के साथ लगातार तेज बारिश का दौर शुरू हो गया और ठंडी हवाओं के साथ मौसम में ठंडक खुल गई। जिससे कि लोगों को काफी गर्मी से राहत मिली है। हालांकि उज्जैन शहरी क्षेत्र में शाम 5:00 बजे तक वेधशाला में केवल 8 मिली मीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई। मौसम के जानकारों का कहना है कि आज गुरुवार को भी बारिश होने की पूरी संभावना है और अगले 48 घंटे पश्चिम मध्य प्रदेश में सिस्टम के सक्रिय होने के पूरे चांस है। गौरतलब है कि इस बार उज्जैन शहरी क्षेत्र में भी बारिश के सीजन में अभी तक 24 इंच के लगभग बारिश दर्ज हुई है। यह उज्जैन के औसत वर्षा के मान से अभी भी 12 इंच कम है। वर्षा का मौसम वैसे भी 15 सितंबर तक माना जाता है। ऐसे में उम्मीद है कि अगले 9 दिन बारिश हुई तो कुछ हद तक राहत मिल सकती है। बारिश के अभाव में जहां एक और सोयाबीन की फसल पर संकट छा गया है वही आने वाले दिनों में बिजली संकट गहराने के भी पूरे आसार बन चुके हैं।
2 डिग्री गिरा तापमान...
बारिश नहीं होने से इस बार उज्जैन में सितंबर के महीने में तापमान ने भी रिकॉर्ड बनाया है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.02 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था लेकिन बुधवार को जब बारिश के हालात बने तो यह दो डिग्री घटकर 34 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था। इन दिनों न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री से ऊपर चल रहा है।