top of page

Ujjain News: नगर निगम सम्मेलन का हुआ समापन

13 Sept 2023

चंद्रयान 3 का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

उज्जैन। नगर निगम का स्थगित सम्मेलन चंद्रयान 3 के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करने के बाद समाप्त हो गया। सभापति कलावती यादव ने सम्मेलन शुरू होते ही सभी को बता दिया था कि सदन में चंद्रयान-3 की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने वाले प्रस्ताव पर ही चर्चा होगी।


प्रतिपक्ष नेता रवि राय इसका समर्थन कर चुके हैं। सम्मेलन में पार्षद सपना सांखला, इमरान खान, निकिता वर्मा, प्रेमलता रामी, सुलेखा राजेंद्र वशिष्ठ, शमशाद मेहताब लाल, रुखसाना बी पहुंचे थे। बाद में सभी कांग्रेस पार्षद वाक आउट करके चले आए थे । उनका कहना था कि सदन में जब शहर के किसी मुद्दे पर चर्चा ही नहीं होना है तो वह बैठकर क्या करेंगे। इसरो वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिए जाने के प्रस्ताव पर कांग्रेस पूर्व में ही समर्थन कर चुकी है। धन्यवाद प्रस्ताव का भाजपा के शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, रजत मेहता, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, पंकज चौधरी आदि ने समर्थन किया। सम्मेलन में सभापति कलावती यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि मंगलवार को आयोजित स्थगित सम्मेलन का पार्षद ना तो भत्ता लेंगे ना ही किसी तरह का जलपान कर रहे हैं ।ताकि निगम पर इसका खर्च ना आए।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page