
22 Jul 2023
लेबल मेंटेन करने के लिए 36 घंटे से खुले हैं बांध के तीन गेट, शाम से फिर तेज बारिश
उज्जैन। इस बार शहर के प्रमुख जल स्त्रोत गंभीर बांध को फुल होने में पूरे बारिश के सीजन का इंतजार नहीं करना पड़ा। इंदौर के यशवंत सागर की बदौलत गंभीर डेम फुल हो गया है। स्थिति यह रही की डेम का वाटर लेवल मेंटेन करने के लिए पिछले 36 घंटे से तीन गेट खुले हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते 3-4 दिन ने गंभीर डेम के कैचमेंट एरिया में हिस्से-हिस्से में हो रही झमाझम बरसात से गंभीर डेम का वॉटर लेवल पूर्ण क्षमता 2250 एमसीएफटी के करीब 2000 एमसीएफटी को पार कर गई। शनिवार देर रात तक गंभीर डेम में वाटर लेवल 2000 एमसीएफटी के आसपास मेंटेन किया जा रहा था। इंदौर से हो रही पानी की आवक पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके पीछे कारण यह है कि गंभीर डेम का कैचमेंट एरिया इंदौर जिले यशवंत सागर और गंभीर नदी है। इंदौर में भारी वर्षा के बाद यशवंत सागर के सभी गेट खोलने के साथ ही कैचमेंट एरिया में तीन-चार दिन से रह रहकर जोरदार बरसात होने के कारण गंभीर डेम में काफी पानी आ गया। शुक्रवार की रात को डेम में पानी की आवक जमकर होने के कारण रात करीब 10.45 बजे सबसे पहले गेट नंबर 0.50 मीटर खोला गया। पानी की आवक लगातार बढ़ने के कारण देर रात को दो गेट और खोल दिए गए। शनिवार को भी दिन भर गंभीर डेम में लगातार पानी की आवक हो रही थी।
कई क्षेत्रों में जल-जमाव, स्कूलों में छुट्टी घोषित...
देर रात हुई भारी बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। बारिश के अलर्ट के बाद उज्जैन कलेक्टर ने नर्सरी से 12वीं क्लास तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में शनिवार का अवकाश घोषित कर दिया। तेज बारिश से शहर के कई निचले इलाके और चौराहे जलमग्न हो गए। एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा, गदा पुलिया, दुर्गा कॉलोनी, चामुंडा माता चौराहा में जलजमाव की स्थिति बन गई। बारिश का पानी कई कॉलोनी और घरों में घुस गया। चौराहे तालाब बन गए। शनिवार की शाम फिर वही स्थिति बनी। शाम से लेकर रात तक रुक-रुक कर धुआंधार बारिश होती रही।

इस हफ्ते तीसरी बार शिप्रा नदी उफनी...
कई इलाकों में शुक्रवार को सुबह और रात को सुबह हुई झमाझम बारिश के बाद एक बार फिर शिप्रा नदी का जल स्तर बढ़ गया। जिससे रामघाट पर स्थित कई मंदिर डूब गए। वहीं नदी की छोटी रपट के उपर से शिप्रा नदी का पानी बहने लगा, जिसके कारण पुलिया के पास पुलिस को तैनात करना पड़ा। एक हफ्ते में यह तीसरा मौका है जब शिप्रा नदी उफान पर है।

लोग बड़े पुल पर पहुंचे नजारा देखने...
उज्जैन, देवास व इंदौर के अलग-अलग इलाकों में हो रही बारिश के कारण शिप्रा नदी स्थित कई बड़े छोटे मंदिर एक बार फिर डूब गए। जल स्तर बढऩे से बडऩगर रोड पर जाने वाली रपट को बंद करना पड़ा। लोग दिन भर बड़े पुल पर जाकर शिप्रा नदी का जलस्तर देखते रहे।