top of page

Ujjain News: छोटी मायापुरी के बंद मकान में युवक की धारदार हथियार से हत्या

5 Sept 2023

पांच दिनों से पड़ा था शव, दुर्गंध फैलने पर सामने आई घटना

उज्जैन| रक्षाबंधन से लापता हुए युवक की उसके ही पुराने मकान से 5 दिनों बाद सोमवार मंगलवार रात बरामद हुई है। युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई थी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच शुरू की है परिजनों और परिचितों के बयान दर्ज किए जाएंगे।


चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगर रोड स्थित पांच नंबर नाके पर रहने वाला जितेंद्र पिता लालाराम रैकवार 45 वर्ष उद्योगपुरी स्थित मेहंदी कारखाने में काम करता था जिसका एक मकान छोटी मायापुरी में भी था। जितेंद्र अक्सर अपने छोटी मायापुरी स्थित मकान पर रात में सोने आता था। 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन वह छोटी मायापुरी के मकान की चाबी लेकर पांच नंबर नाके से निकला था। इसके बाद वापस नहीं लौटा परिजन उसे देखने के लिए छोटी मायापुरी पहुंचे लेकिन मकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था जिसके चलते वापस लौट गए। 5 दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी बीती रात 1 बजे के लगभग मकान से दुर्गंध आने पर परिजन आसपास के लोगों की सूचना पर छोटी मायापुरी पहुंचे परिवार के पास मकान की दूसरी चाबी थी उन्होंने दरवाजा खोला। सामने कमरे का सामान बिखरा हुआ था अंदर जाने पर दूसरे कमरे में जितेंद्र का शव पड़ा था। बॉडी पूरी तरह से सड़ चुकी थी और कीड़े लग गए थे। मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी गई। देर रात शव जिला अस्पताल लाया गया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। भाई महेंद्र ने बताया कि जितेंद्र का किसी से कोई विवाद नहीं था। घर का सामान बिखरा हुआ मिला है संभावित लूटपाट के इरादे से उसकी हत्या की गई है। मामले में एस आई राधेश्याम चौहान का कहना था कि फिलहाल घटना के पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई है परिजनों और परिचितों के बयान दर्ज कर मामले का खुलासा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक तीन बच्चों का पिता था।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page