top of page

जिले में 40 साल से कम उम्र के युवा मतदाताओं की संख्या 45 प्रतिशत से ज्यादा

2 Oct 2023

जिस पार्टी को यह युवा वोट मिला, समझो उसकी नैया पार

उज्जैन। मतदाता सूची में संशोधन के बाद बीते एक वर्ष में जिले में 18 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जिले में अब कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 93 हजार 600 तक पहुंच गई है। इसमें से करीब 45 प्रतिशत मतदाता 39 वर्ष तक की आयु के हैं। ऐसे में जिले में युवा मतदाताओं का रुझान अगर किसी एक राजनीतिक पार्टी की ओर रहा तो उसके लिए जीत की राह बेहद आसान हो जाएगी।


यह साल चुनावी साल है और जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने वाली है। विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो चुका है। इसे लेकर निर्वाचन विभाग चुनाव की तैयारियों में जुटा हुआ है। कुछ समय पूर्व विभाग द्वारा मतदाताओं की फोटोयुक्त अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक गत वर्ष की तुलना में इस साल जिले में मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। जबकि हजारों मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं तथा जोड़े भी गए हैं। गत वर्ष जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 82 हजार 886 थी। यह अब बढ़कर 14 लाख 93 हजार 600 तक पहुंच गई है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 59 हजार 102 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 34 हजार 427 है। ऐसे में जिले में अब महिला पुरुष मतदाताओं का अनुपात भी बदला है। अब 1 हजार पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं का अनुपात 967 रह गया है। मतदाता सूची का बारीकी से आंकलन किया जाए तो इसमें 18 वर्ष से लेकर 39 वर्ष तक की आयु के 45% से अधिक युवा मतदाता है। अगर इस आयु वर्ग के मतदाता किसी एक राजनीतिक दल के समर्थन में वोट करते हैं तो फिर उसका जीतना लगभग तय है। यहीं कारण है कि राजनीतिक दलों के विश्लेषक इन आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए अपने प्रचार प्रसार की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।


एक नजर मतदाताओं की संख्या पर


जिले में कुल 14 लाख 93 हजार 600 मतदाताओं में से 18 से 19 वर्ष आयु के 23 हजार 18, 20 से 29 वर्ष आयु के 3 लाख 37 हजार 393, 30 से 39 वर्ष आयु के 3 लाख 64 हजार 453, 40 से 49 वर्ष के 3 लाख 11 हजार 413, 50 से 59 वर्ष के 2 लाख 22 हजार 701, 60 से 69 वर्ष के 1 लाख 38 हजार 956, 70 से 79 वर्ष के 67 हजार 607, 80 से 89 वर्ष के 22 हजार 922, 90 से 99 वर्ष के 4 हजार 633 तथा 100 वर्ष से अधिक के 435 मतदाता जिले में हो गए हैं।


ये भी पढ़ें -



 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page