
5 Jul 2023
दो महिने बाद मिली पुलिस को सफलता
उज्जैन। जानलेवा हमले में फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने दो माह बाद गिरतार करने में सफलता प्राप्त की है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल भेजा गया है।
घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि अप्रैल माह में ग्राम भीलखेड़ा में पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें राजेश पिता बिहारीलाल गंभीर घायल हुआ था। पानबिहार चौकी पुलिस ने मामले में रवि, उसके पिता तेजराम, काका कैलाश और मानसिंग के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर किया था। रवि दो माह से फरार चल रहा था। जिसकी गिरतारी पर एक हजार का इनाम घोषित किया गया था। तीन आरोपियों को गिर तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। सोमवार को मुखबीर से सूचना मिलने पर फरार इनामी रवि पिता तेजराम को कालूहेड़ा फंटा से गिरतार कर लिया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को गिरतार करने में एसआई प्रदीपसिंह राजपूत, एएसआई पन्नालाल अलावे, प्रधान आरक्षक रवि मंडलाई और सैनिक राहुल की भूमिका रही है। आरोपी को गिरतार कर जेल भेजा गया है।