top of page

विचाराधीन कैदी की उज्जैन जेल में बुरी तरह पिटाई, पूरे शरीर पर चोट के निशान

17 Sept 2022

जनसुनवाई में की शिकायत

उज्जैन/मालवा हेराल्ड | केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में विचाराधीन कैदी से मारपीट का मामला सज्ञान में आया है | मामले में सहायक जेल अधीक्षक सुरेश गोयल ने बंदी लाखन पिता मांगीलाल से बर्बरतापूर्वक मारपीट की | इससे बंदी के शरीर पर गंभीर चोट आई है। घट्टिया पुलिस ने ३ सितंबर को लाखन (२२) निवासी पंचेड़ को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने पर उसे १३ दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विचाराधीन कैद १२ सितंबर को जमानत पर रिहा हुआ। १३ सितंबर मंगलवार को प्रशासनिक संकुल के सभाकक्ष में एडीएम श्री संतोष टैगोर और अपर कलेक्टर श्री अविप्रसाद द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों के निराकरण के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे। लाखन ने भी उसी जनसुनवाई में शिकायत की थी | वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर भैरवगढ़ थाना पुलिस ने लाखन के बयान दर्ज कर जिला चिकित्सालय में एमएलसी कराई। बंदी के शरीर पर कई चोट के निशान मिले। इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर गंभीरता से जांच शुरू कर दी। इस मामले में मालवा हेराल्ड ने सहायक जेल अधीक्षक सुरेश गोयल से चर्चा करनी चाही किन्तु उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर लिया | वे इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते |

हमने लाखन से बात की तो उसने बताया कि ८ सितंबर को दो सजायाफ्ता कैदी उसे उठाकर चौक में ले गए। वहां बेरहमी से लट्ठ से मारपीट की, सहायक जेल अधीक्षक सुरेश गोयल ने भी उसे पीटा। इसके बाद उसे काल कोठरी में डाल दिया गया। उसकी मुलाकात पर भी पूर्ण पाबंदी लगा दी गई | उसकी पत्नी को भी मुलाकात नहीं दी गई | लाखन ने आरोप लगाए कि भैरवगढ़ जेल में इसी प्रकार की मारपीट की जाती है। अधिकारी बंदियों से क्रूरता करते हैं। वहां कई अनियमितत भी है।

जेल अधीक्षक उषा राजे के दायरे में पूरे संभाग की जेलें आती हैं इसलिए वे व्यस्त रहती हैं | इसी का फ़ायदा उठा कर सहायक जेल अधीक्षक सुरेश गोयल जेल को मनमाने ढंग से चलाते हैं | जेल के कर्मचारी भी उनसे परेशान हैं | हमारे संवाददाता कई कर्मचारियों से मिले तो कुछ सनसनीखेज जानकारियाँ हाँथ लगी | हमारे विश्वनीय सूत्रों ने बताया कि गोयल जी ने मुख्य स्थानों पर लगे कैमरों को बंद करा दिया जिससे उन्हें काम करने में सहूलियत होती है | अभी की तारीख़ में जेल में केवल ३० से ४० % कैमरे ही चालू अवस्था में हैं | जेल के अधिकारी इन सब मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते हैं |

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page