top of page

शातिर बदमाश ने किसान के साथ की लाखों की धोखाधड़ी

22 May 2023

उज्जैन के भैरवगढ़ थाने का मामला

उज्जैन.दैनिक मालवा हेराल्ड | शातिर बदमाश ने किसान के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर दी। किसान से उपज खरीदने के बाद दूसरे से सौदा कर बदमाश लापात हो गया। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।


भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम छीतरदेवी में रहने वाले भरत आंजना के पास एक माह पहले व्यापारी बनकर एक शातिर बदमाश पहुंचा था। उसने पहले कुछ सोयाबीन की फसल का सौदा किया और 2 दिन बाद रुपये दे दिये। उसके बाद 6 हजार 200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से 67 क्विंटल सोयाबीन का सौदा कर गाड़ी में भरकर ले गया। जिसके 4 लाख 15 हजार रुपये सप्ताहभर बाद देने की बात कहीं। व्यापारी ने खुद का नाम रामलाल शर्मा निवासी ग्राम चिड़ी थाना उन्हेल बताया था। सप्ताहभर बाद रामलाल नहीं आया। किसान भरत ने उसकी तलाश शुरु की, कुछ पता नहीं चलने पर उन्हेल पहुंचा। जहां सामने आया कि कुछ दिनों से लापता है। उन्हेल में कुछ किसानों से उपज खरीदी थी और लाखों रुपये नहीं लौटाये है। किसानों ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। भरत को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का आभास होने पर वह भैरवगढ़ थाने पहुंचा और शिकायत की। मामले में धोखाधडी और आमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज किया गया है।

 FOLLOW US

  • Facebook
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube
bottom of page