top of page

विक्रम व्यापार मेला - इलेक्ट्रोनिक सेक्टर सूना, अभी तक बन रहे रहे शोरूम

7 Mar 2024

मेले में सिर्फ वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ हो रही बिक्री, इलेक्ट्रॉनिक सामान का रुझान कम

उज्जैन। दशहरा मैदान में चल रहे विक्रम व्यापार मेले में वाहनों की बिक्री तो खूब हो रही है, लेकिन इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर अब भी सूना है। इसको लेकर जिम्मेदारों को भी फिक्र नहीं है। मेला शुरू हुए पांच दिन हो गए है, लेकिन अब तक इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर के शोरूम ही नहीं बन पाए हैं। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को निराशा हाथ लग रही है।


उल्लेखनीय यह है कि 1 मार्च से उज्जैन में व्यापार मेला शुरू हुआ है जो कि 9 अप्रैल तक चलेगा। इस मेले में ऑटोमोबाइल्स सेक्टर का कारोबार तो जमकर चल रहा है। इसकी खास वजह यह है कि मेले से वाहन खरीदने पर परिवहन विभाग के पंजीयन पर 50 फीसदी छूट का ऐलान किया है। इसके विपरीत इलेक्ट्रोनिक्स सेक्टर में कोई छूट नहीं दी जा रही है। ऐसे में इक्का–दुक्का जो दुकानें लगी है। वह भी सूनी पड़ी हैं।


नगर निगम ने इलेक्ट्रोनिक्स कारोबारियों को शोरूम जल्द तैयार करने को कहा है। सभी ऐसे दुकानदार जिन्होंने अभी तक शोरूम तैयार नहीं किए हैं उनको हिदायत दे दी गई है। इलेक्ट्रोनिक्स कारोबारियों से एक दो दिन में शोरूम तैयार कर कारोबार शुरू करने की बात कही है। इधर, आरटीओ संतोष मालवीय के मुताबिक हर दिन वाहन की जमकर बिक्री हो रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 9 अप्रैल तक चलने वाले इस व्यापार मेले में कितनी बड़ी संख्या में लोग वाहनों की खरीदी करने वाले हैं। एक अनुमान के मुताबिक इस वाहन मेले में 50 करोड़ से ज्यादा के वाहनों की खरीदी का आकलन किया जा रहा है।

bottom of page